news-details

तेंदूकोना : छात्र के साथ मारपीट, तीन के खिलाफ केस दर्ज

छात्र के साथ मारपीट के मामले में तीन युवकों के खिलाफ तेंदूकोना थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

वार्ड नं 15 जगदल्ला, भुरकोनी निवासी सियाराम चक्रधारी ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा नैतिक कक्षा 12वीं में हाई स्कूल भुरकोनी में पढता है. 13 अगस्त 2024 को शाम करीब 4:30 बजे सियाराम अपने घर पर था. तब ग्राम भुरकोनी का दुर्जन यादव फोन करके बताया कि तेरे बडे बेटे नैतिक चक्रधारी के साथ कुछ लडके मारपीट किये हैं, नैतिक यहीं बस स्टेण्ड में खडा है. 

सियाराम तुरंत भुरकोनी आया और नैतिक को देखा तो उसके दाहिने तरफ कान के बगल में खून निकल रहा था एवं बायें तरफ भौंह के उपर चोट के कारण सूज गया था. पूछने पर नैतिक ने बताया कि वह अपने दोस्त अंकुश यादव के साथ स्कूल का छुट्टी होने पर शाम करीब 04:30 बजे भुरकोनी बस स्टेण्ड में खडा था तभी भुरकोनी के 03 लडके रितेश निषाद, लेखराज ठाकुर, केशव ताण्डी आकर तू बहुत हीरो बनता है कहकर गालियां देने लगा.

मना करने पर तीनों हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे और जमीन पर गिरा दिये. मारपीट से उसे चोटे आई है. पुलिस ने मामले कि शिकायत के बाद आरोपी रितेश निषाद, लेखराज ठाकुर एवं केशव ताण्डी के खिलाफ 115(1)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें