सरायपाली : भूतपूर्व छात्र ( क्लासमेट) व उनके परिवार का 24 वर्ष बाद परिवार मिलन एवं पारिवारिक सम्मेलन
परिवारिक सम्मेलन समरसता का संदेश
ग्रामीण उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय तोषगांव के 1999-2000 बैच के भूतपूर्व छात्र ( क्लासमेट) व उनके परिवार का 24 वर्ष बाद परिवार मिलन एवं पारिवारिक सम्मेलन फॉरेस्ट कॉलोनी नया रायपुर के सामुदायिक में रखा गया । जिसमें परिचय सम्मेलन के साथ-साथ जंगल सफारी भ्रमण, सेंट्रल पार्क भ्रमण, मुक्तांगन भ्रमण, श्रीराम मंदिर दर्शन, सिरपुर लक्ष्मण मंदिर दर्शन और पुरातत्व धरोहर का अवलोकन परिवार के साथ किया गया । परिवार सम्मेलन कार्यक्रम में दिसंबर माह में पैदा होने वाले सभी बच्चों और सदस्यों का बड़ी धूम-थाम से जन्मदिन मनाया गया । बच्चों के व्दारा नृत्य प्रस्तुति व खेल खेला गया । इस सम्मैलन में दर्शन, भ्रमण के साथ-साथ सभी ने स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाया। सम्मेलन सभी परिवार के लिए बहुत ही सुखद ,आनंदित व अविस्मरणीय पल रहा ।
सम्मेलन में सुरेश साहु , दुकालू भोई , सुबल प्रधान, जागेश्वर भट्ट, प्रशांत भोई ,पुरुषोत्तम डनसेना, डोलामणी भोई, रुपानंद बारीक , गिरीजाशंकर स्वर्णकार , सुशील महाकुर , सत्यनारायण प्रधान, क्षितिपति साहु, अश्विनी प्रधान, कौशल सांडे ,अशोक साहू ,विरेंद्र जांगड़े, जीवनलाल कर,चूड़ामणि कर ,मोहन प्रधान, विपिन गढ़तिया , कीर्तिवास प्रधान, राकेश रोशन भोई, अरुण बारीक का परिवार सम्मिलित रहा । सम्मेलन में सम्मिलित सभी मित्र ग्राम तोषगांव, गिधामुंडा, पलसापाली, अंतर्ला ,गोहेरापाली,सिंघनपुर ,
बलोदा बाजार (मगरचबा) और अन्य ग्राम से हैं । इस कार्यक्रम की रुपरेखा व अगुवाई सुरेश साहु, जागेश्वर भट्ट, पुरुषोत्तम डनसेना, गिरीजाशंकर स्वर्णकार, डोलामणी भोई के व्दारा किया गया । सम्मेलन में परिवार के साथ -साथ समाज को भी नशा से दूर रहने ,बच्चों को मोबाइल से दूर रखने ,अपने आस-पास साफ सफाई रखते हुए स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का संदेश दिया गया ।
कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए जागेश्वर भट्ट एवं वीरेंद्र जांगड़े का समस्त मित्रगण व परिवार के व्दारा सादर धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया ।