यहां लिखित परीक्षा के बिना सीधे इंटरव्यू के जरिए होगा चयन, लाखों की सैलरी, जल्द करें आवेदन
डेस्क। अगर आप लाखों की सैलरी वाली सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) आपके लिए शानदार अवसर लेकर आया है. बिना लिखित परीक्षा के सीधे इंटरव्यू के जरिए चयन का यह मौका आपको एसोसिएट मैनेजर, सीनियर मैनेजर, मैनेजर और एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट जैसे पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका देता है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
यहां देखिए तमाम जरूरी जानकारियां ;
ये है आवेदन की लास्ट डेट
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन की इस वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स 7 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
पद और आवेदन प्रक्रिया
ONGC ग्रीन लिमिटेड ने एसोसिएट मैनेजर, सीनियर मैनेजर, मैनेजर और एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार ONGC की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 तक खुली है. इस भर्ती में केवल योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को ही मौका मिलेगा.
योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए योग्यता संबंधित विवरण ONGC के आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिया गया है. वहीं, आयु सीमा अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग तय की गई है.
एसोसिएट मैनेजर – ऑपरेशन और मेंटेनेंस (विंड): 40 साल
सीनियर मैनेजर – कमर्शियल: विडिंग एवं टैरिफ डिटरमिनेशन: 45 साल
मैनेजर – प्रोजेक्ट्स: 40 साल
एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट – बिजनेस डेवलपमेंट: सालाना सैलरी 45 साल
आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार ONGC की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. आवेदन से पहले नोटिफिकेशन में दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना जरूरी है. यह नौकरी उन लोगों के लिए बेहतरीन अवसर है, जो बिना लिखित परीक्षा के अच्छे पैकेज वाली नौकरी चाहते हैं.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन उनके योग्यता, अनुभव और इंटरव्यू में उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू डेट और स्थान की जानकारी ईमेल या एसएमएस के जरिए दी जाएगी.
इतनी मिलेगी सैलरी
ONGC के इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को शानदार सैलरी पैकेज मिलेगा. एसोसिएट मैनेजर के पद पर 22 लाख रुपये, मैनेजर के पद पर 27.50 लाख रुपये, सीनियर मैनेजर के पद पर 33 लाख और एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट के पद पर 60.50 लाख रुपये सालाना तक सैलरी मिलेगी.