news-details

CG : सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर आकांक्षा टोप्पो गिरफ्तार

सरगुजा। सोशल मीडिया पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े एवं सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर आकांक्षा टोप्पो को पुलिस ने गिरफ्तार किया और मुचलके पर छोड़ दिया है। आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ सीतापुर थाने में धारा 353(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ दूसरे थानों में भी पहले एफआईआर दर्ज हो चुका है।

जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर आकांक्षा टोप्पो ने 23 दिसंबर 2025 को एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया था। वीडियो में एक शासकीय जमीन पर काबिज लोगों का कब्जा हटाकर आंगनबाड़ी भवन बनाने को लेकर आकांक्षा टोप्पो ने महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े एवं सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले की शिकायत भाजपा की जिला मंत्री एवं सीतापुर की भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ने सीतापुर थाने में की थी। आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ मंत्री एवं विधायक के खिलाफ अभद्र, अशोभनीय एवं मर्यादाहीन शब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी कर जनप्रतिनिधियों की गरिमा को ठेस पहुंचाने की शिकायत पर पुलिस ने आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ 24 दिसंबर को धारा 353(2) BNS के तहत अपराध दर्ज किया।

सीतापुर पुलिस ने शुक्रवार को आकांक्षा टोप्पो को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आकांक्षा टोप्पो के गिरफ्तारी की कार्रवाई पूरी की एवं उसे मुचलके पर छोड़ दिया है। धारा 353(2) BNS के तहत तीन साल की सजा एवं जुर्माने, अथवा दोनों का प्रावधान है। इस कारण उसे मुचलके पर पुलिस ने रिहा कर दिया है।

 


जानिए पूरा मामला

आरोप है कि आकांक्षा टोप्पो ने शासकीय भूमि व आंगनबाड़ी निर्माण को लेकर विवादित वीडियो पोस्ट किया है। सीतापुर क्षेत्र के बटईकेला में शासकीय भूमि खसरा नंबर 1784 पर एक परिवार काबिज है। उक्त भूमि को आंगनबाड़ी निर्माण के लिए प्रस्तावित किया गया है। भूमि पर आंगनबाड़ी निर्माण शुरू कर दिया गया है।

काबिज परिवार ने मामले में इच्छामृत्यु के लिए आवेदन देते हुए बताया है कि इस भूमि के अलावे उनका कोई आसरा नहीं है। काबिज परिवार में 4 दिव्यांग सदस्य हैं। परिवार के सदस्यों ने सरगुजा कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा है।

पहले भी हो चुका है FIR

आकांक्षा टोप्पो इसके पूर्व अंबिकापुर की सड़क को लेकर गाली-गलौच करते हुए वीडियो बनाने को लेकर वायरल हुई थी। जनप्रतिनिधियों एवं अन्य वर्गों के खिलाफ वह पहले भी अमर्यादित टिप्पणी करते हुए कई वीडियो पोस्ट कर चुकी है। ऐसे ही एक मामले में कमलेश्वपुर थाने में भी उसके खिलाफ FIR दर्ज की गई है।




अन्य सम्बंधित खबरें