news-details

बसना : शाला निरीक्षण में प्राचार्य और शिक्षक को नोटिस देने के निर्देश

कलेक्टर ने भंवरपुर मे साड़ी बुनकरों से मिलकर उचित बाजार उपलब्ध कराने दिया भरोसा

अब बुनकरों के दिन फिरेंगे

महासमुंद : कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने बुधवार को भंवरपुर में संबलपुरी साड़ी निर्माण में लगे बुनकरों और कारीगरों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। कलेक्टर ने कहा कि संबलपुरी साड़ी की बाजार में अच्छी मांग है, यहां गुणवत्तापूर्ण और अनेक रंग बिरंगे और पारंपरिक डिजाइन में साड़ी तैयार की जा रही है। जिसकी सराहना कलेक्टर द्वारा की गई।

कलेक्टर ने बुनकरों से चर्चा करते हुए कहा कि उनके लिए उचित बाजार की व्यवस्था की जाएगी। ऑनलाइन मार्केटिंग से भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि बुनकरों को सीधा फायदा हो, ना कि किसी भी बिचौलियों के माध्यम से। 

इसके लिए विशेष प्रयास किये जायेंगे। ज्ञात है कि उड़ीसा प्रान्त से लगे होने के कारण यहां छत्तीसगढ़ में भी छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में संबलपुरी साड़ियों की विशेष मांग है। कलेक्टर ने बुनकरों के लिए संचालित शासकीय योजनाओं की जानकारी देते हुए इससे जुड़ने कहा। इस दौरान बुनकर समिति के अध्यक्ष रमेश देवांगन ने कलेक्टर को बुनकरों की समस्याओं और उपलब्धियां की भी जानकारी दी।

तत्पश्चात कलेक्टर ने भंवरपुर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां साफ सफाई और अध्ययन अध्यापन की जानकारी ली। इस दौरान स्वच्छता को लेकर प्राचार्य को विशेष निर्देश दिए एवं बिना ऑनलाइन आवेदन देकर अवकाश में गई शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। प्राचार्य को भी इस संबंध में नोटिस जारी करने कहा गया है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक भी मौजूद थे।




अन्य सम्बंधित खबरें