news-details

CG : कार के नीचे फसा था बछड़ा, गौवंशों ने दौड़कर रोका और घेर ली गाड़ी, देखने वालों की फटी रह गई आंखें

रायगढ़। शहर के सुभाष चौक पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुछ गौवंश द्वारा एक कार को घेर कर रोका गया। वहीं आसपास के लोगों ने जब कार के नीचे देखा तो वहां एक बछड़ा फसा हुआ था। जिसे स्थानीय लोगो की मदद से डॉक्टर को सूचना देते हुए हनुमान मंदिर में उपचार करवाया गया। यह घटना दर्शाती है कि कैसे पशुओं में भी अपने साथी के प्रति संवेदनशीलता होती है। रायगढ़ के सुभाष चौक पर गौवंश द्वारा कार को रोकना और बछड़े को बचाने की कोशिश करना एक अनोखी और भावनात्मक घटना है।

दरअसल आज सुबह स्टेशन चौक पर विचरण कर रहा बछड़ा चलती कार के नीचे जा घुसा। कर चालक यह सोचकर कार चलाता रहा की बछड़ा बाहर निकल गया होगा।परंतु कुछ गौवंश दौड़कर कार के सामने आ गए जिससे कार चालक ने गाड़ी रोक दी।जब यह सब वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने देखा तो पता चला कि कार के नीचे एक बछड़ा फसा हुआ है।जिसे निकाला गया और डॉक्टर को सूचना देते हुए हनुमान मंदिर में बछड़े का इलाज कराया गया।बहरहाल बजरंग दल ने कार चालक को थाना कोतवाली को सौंपा एवं आवेदन देकर बजरंग दल ने कार चालक पर संवैधानिक कार्यवाही करने की मांग की है। स्थानीय लोगों का इस मामले में सक्रियता दिखाना और तुरंत डॉक्टर को सूचना देकर उपचार कराना सराहनीय है। यह हमें सिखाता है कि हमें जानवरों के प्रति दया और जिम्मेदारी दिखानी चाहिए।





अन्य सम्बंधित खबरें