news-details

तुमगांव : पुराने जमीन विवाद की बात को लेकर की मारपीट.

तुमगांव थाना अंतर्गत ग्राम खैरझिटी में पुरानी जमीन विवाद की बात को लेकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

ग्राम खैरझिटी निवासी पवन ध्रुव ने बताया कि 08 मार्च 2024 को वह काम करके शाम करीबन 19:30 बजे घर जा रहा था, तभी गौठान के पास पुरानी जमीन विवाद की बात को लेकर चेतन ध्रुव द्वारा गंदी गंदी मां बहन की गाली गुप्तार करते हुए हांथ थप्पड से मारपीट कर उसका कपड़ा को फाड़ दिया गया, जिसके बाद वह अपने घर चला गया.

मारपीट करने से पवन के बांए हांथ के कलाई में दर्द हो रहा है, घर जाने के बाद आरोपी द्वारा पुन: आकर घर के दरवाजा धक्का देकर तोड़कर वाद विवाद करने लगा. घटना को गांव के शिवम साहू और धरम यादव, खोमन यादव देखे है.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 324(4)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.





अन्य सम्बंधित खबरें