news-details

LoC पर लगातार फायरिंग कर रहा पाकिस्तान, 18 नागरिकों की मौत, दहशत में लोग, सुरक्षित ठिकानों पर किया जा रहा शिफ्ट

श्रीनगर। भारतीय बलों ने जब 6-7 मई की रात को जब आतंक के ठिकानों को निशाना बनाया तो उसके बाद पाकिस्तानी सेना ने LoC पर फायरिंग शुरू कर दी। 788 किलोमीटर लंबी LoC पर ज्यादातर जगहों पर पाकिस्तान ने आर्टिलरी फायरिंग की। इसमें पुंछ, तंगधार समेत LoC से सटे दूसरे गांवों में 18 नागरिकों की जान गई। इनमें चार बच्चे भी शामिल हैं। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को आर्टिलरी फायर से जवाब दिया है। सुबह करीब 4 बजे तक लगातार आर्टिलरी फायर होते रहे। उसके बाद भी रह-रहकर फायरिंग जारी रही। भारतीय सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सीमा के पास रह रहे लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। पुंछ जिले में अधिकारियों ने लोगों के लिए 9 शेल्टर बनाए हैं। यहां लोगों के लिए रहने, खाने और मेडिकल मदद की सभी सर्विस को मुहैया कराया जाएगा।

स्कूल-कॉलेज बंद

मौजूदा स्थिति के मद्देनजर जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहे। उधर, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पाकिस्तानी सेना के पुंछ में एक गुरुद्वारे पर किए गए हमले की कड़ी निंदा की। इसमें 3 सिखों की भी मौत हो गई। पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गुरुद्वारे को भी निशाना बनाया।

राजौरी और कुपवाड़ा में भी फायरिंग

पाकिस्तानी गोलाबारी केवल पुंछ तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले के अग्रिम इलाकों तथा कुपवाड़ा जिले के उरी, करनाह और तंगधार सेक्टर में भी की गई। स्थानीय निवासियों और अधिकारियों ने अंधाधुंध गोलाबारी को बर्बर और कायरतापूर्ण बताया।

जान बचाकर भागे लोग

यह गोलाबारी पूरे सीमावर्ती क्षेत्र में रात करीब दो बजे शुरू हुई, जिससे दर्जनों आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए और विस्फोटों की तेज आवाज सुनकर जाग चुके लोगों को छिपने के लिए भागना पड़ा। मौके पर स्थिति की निगरानी कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से भारी तोपखाने और मोर्टार का इस्तेमाल किया गया, जिसमें मनकोट, मेंढर, ठंडी कस्सी और पुंछ शहर के दर्जनों अग्रिम गांवों और घनी आबादी वाले नागरिक इलाकों को निशाना बनाया गया।


अन्य सम्बंधित खबरें