news-details

महासमुंद : जिला पंचायत सीईओ नंदनवार ने ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण, विभिन्न योजनाओं की प्रगति का लिया जायजा

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हेमंत नंदनवार द्वारा ग्राम पंचायतों के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान जीरामजी एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया गया। संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि सभी कार्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं। लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत अचानकपुर के स्कूल का भी निरीक्षण किया गया। विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति, अध्यापन व्यवस्था तथा मध्यान्ह भोजन की स्थिति का जायजा लिया गया। बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने के लिए शिक्षकों को नियमित अध्यापन एवं बच्चों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त आगामी सिरपुर महोत्सव आयोजन को लेकर चल रही तैयारियों का अवलोकन कर निर्देश दिए गए एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। समय पर सभी तैयारियां पूर्ण करने एवं आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य सम्बंधित खबरें