news-details

क्या सरकार छात्रों को मुफ्त में बाँट रही है लैपटॉप, जानें वायरल दावे की सच्चाई

सरकार ने सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे उस संदेश का खंडन किया है जिसमें दावा किया गया था कि सरकार छात्र लैपटॉप योजना 2026 के अंतर्गत मुफ्त लैपटॉप दे रही है। संदेश में सरकार लाभार्थियों से उनकी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने को कह रही है। 

पत्र सूचना कार्यालय-पीआईबी की फैक्ट चेक इकाई ने बताया कि यह दावा फर्जी है और एक घोटाले का हिस्सा है। इकाई ने बताया कि सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना घोषित नहीं की गई है। पीआईबी ने नागरिकों से ऐसी योजनाओं के झांसे में न आने का आग्रह किया और सलाह दी कि वे समाचारों की पुष्टि केवल सरकारी स्रोतों से ही करें।


अन्य सम्बंधित खबरें