महासमुंद : राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं को मिला प्रेरणा का संदेश
कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांपा, महासमुंद में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को राष्ट्र निर्माण, नवाचार और सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर के मुख्य अतिथि रामसुमन उइके, बोर्ड सदस्य, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGKV), रायपुर रहे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. के.के. साहू, पूर्व प्रधान वैज्ञानिक (मृदा विज्ञान), IGKV रायपुर, पुष्पा साहू (हरियाली दीदी), डॉ. आर.एल. शर्मा, पीसी, केवीके महासमुंद तथा डॉ. अनुराग, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, महासमुंद उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि रामसुमन उइके ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को स्मरण करते हुए युवाओं से आत्मविश्वास, अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही देश के विकास की असली आधारशिला है।
डॉ. के.के. साहू ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और सतत कृषि पद्धतियों पर बल दिया। वहीं, हरियाली दीदी पुष्पा साहू ने पर्यावरण संरक्षण, स्वावलंबन और महिलाओं की भागीदारी पर अपने अनुभव साझा कर युवाओं को प्रेरित किया।
डॉ. आर.एल. शर्मा ने युवाओं को कृषि, उद्यमिता और नवाचार के क्षेत्र में नए अवसरों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. अनुराग ने कहा कि शिक्षा, अनुसंधान और सेवा के माध्यम से युवा समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।
इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. निर्मला भारती पटेल, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ. रिचा चौधरी, कोमल गंभीर, डॉ. ओकेश चंद्राकर, डॉ. मुकेश सेठ, डॉ. सुबोध प्रधान, डॉ.आदित्य सिरमौर,डॉ. शांता साहू, डॉ. आदित्य शुक्ला, डॉ. सुषमा, श्रीमती वी.प्रतिभा मोहन एवं श्रीमती प्रगति सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने अतिथियों के प्रेरणादायी विचारों से उत्साह प्राप्त किया और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।