news-details

महासमुंद : सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत दिव्यांग अभिमन्यु पटेल को मिला ट्रायसाइकिल

 राज्य शासन द्वारा संचालित सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाने की प्रतिबद्धता को साकार करते हुए समाज कल्याण विभाग महासमुंद द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

ग्राम पंचायत मोखापुटका, विकासखण्ड सरायपाली निवासी श्री अभिमन्यु पटेल, जो कि 60 प्रतिशत अस्थिबाधित दिव्यांग हैं, ने ट्रायसाइकिल हेतु समाज कल्याण विभाग महासमुंद में आवेदन प्रस्तुत किया था। उनके आवेदन पर कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती लोचन भावना पटेल, उपसरपंच श्री शिवनारायण पटेल एवं अन्य ग्रामीण जिला कार्यालय समाज कल्याण में उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि श्री पटेल निराश्रित हैं तथा उनके माता-पिता का देहांत हो चुका है। उनके दैनिक जीवन में भारी कठिनाई एवं आवागमन में असुविधा हो रही थी।

इस मानवीय परिस्थिति को गंभीरता से लेते हुए समाज कल्याण विभाग की उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह द्वारा त्वरित निर्णय लेते हुए अभिमन्यु पटेल को ट्रायसाइकिल प्रदान की गई। ट्रायसाइकिल प्राप्त होने पर श्री अभिमन्यु पटेल ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग का आभार प्रकट किया।


अन्य सम्बंधित खबरें