news-details

तुमगांव : मेला देखने गये दो युवकों पर चाकू से हमला

तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम अछोली में मेला देखने गये दो युवकों पर चाकू से हमला करने के आरोप में दो भाइयों के खिलाफ शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

पीड़ित लक्ष्मीचंद बंजारे पिता नयनदास बंजारे उम्र 23 वर्ष निवासी अछोली ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 14 जनवरी 2026 को शाम करीबन 5 बजे वह अपने दोस्त झम्मन साहू, अश्वनी बंजारे के साथ अपने घर के नल के पास खड़ा था. तभी बस्ती तरफ से झम्मन खुंटे अपने बाइक से आ रहा था और वहीं पर रूका.

झम्मन साहू दोस्ती यारी मजाक में झम्मन खुंटे के बाइक की चाबी को निकाल लिया फिर झम्मन खुंटे के चाबी मांगने पर उसे चाबी को दे दिया. उसके बाद झम्मन खुंटे बोला कि मैं अपने भाई को बताऊंगा, फिर वहां से चला गया.

14 जनवरी को ही रात करीब 8 बजे लक्ष्मीचंद अपने दोस्त झम्मन साहू के साथ गांव में मडई मेला देखने गया था. मेला घुमने के दौरान झम्मन खुंटे और उसका बडा भाई डग्गु खुंटे अपने हाथ में चाकू लेकर आये और अश्लील गालियाँ देते हुए डग्गु खुंटे मेरे भाई को क्यों परेशान कर रहे थे बोलकर अपने हाथ में रखे चाकू से लक्ष्मीचंद के पेट में वार कर दिया, जिससे वह लहु-लुहान होकर गिर गया.

उसे गांव के अमन कोसले और घनश्याम निषाद तुमगांव हॉस्पिटल लेकर गये, जहां से रिफर करने पर जिला अस्पताल महासमुंद ले जाया गया. जहां लक्ष्मीचंद को होश आया. तब उसने देखा कि उसका दोस्त झम्मन साहू भी वहीं अस्पताल में था. जिसने बताया कि उसे झम्मन खुंटे ने चाकू मारा है. उसके हाथ, ऊंगली में गंभीर चोट आई है. लक्ष्मीचंद को मेकाहारा हॉस्पिटल रायपुर ले जाया गया, जहां उसका इलाज हुआ फिर इलाज के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गई है.

पुलिस ने आरोपी डागेश खुंटै और झम्मन खुंटे के खिलाफ धारा 117(2)-BNS, 118(1)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें