news-details

महासमुंद : स्पाइनल कॉर्ड इंजरी से पीड़ित शिव कुमार टांडेकर ने हिम्मत नहीं हारी, रग्बी टीम में राष्ट्रीय स्तर पर बनाई जगह

जिले के ग्राम नयापारा भलेसर के रहने वाले 33 वर्षीय श्री शिव कुमार टांडेकर वर्ष 2016 में एक गंभीर सड़क दुर्घटना का शिकार हुए, जिसके कारण उन्हें स्पाइनल कॉर्ड इंजरी हुई और उनकी 80 प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाणित हुई। इस दुर्घटना ने उनके जीवन की दिशा ही बदल दी। उन्होंने अपनी कमेजारी को ताकत बनाकर दृढ़ विश्वास के साथ व्हीलचेयर रग्बी खेलना प्रारम्भ किया। उनकी रूचि और प्रदर्शन को देखते हुए व्हीलचेयर रग्बी टीम में राष्ट्रीय स्तर पर उनका चयन हुआ। अब वे राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए मेहनत कर रहे है। इस मुकाम तक पहुंचने में समाज कल्याण विभाग की हौसला आफजाई और मदद ने उन्हें इस स्तर तक पहुंचाया।

शिव कुमार ने बताया कि दुर्घटना पश्चात चलने-फिरने में असमर्थता, रोजगार का अभाव और रोजमर्रा के आवागमन में कठिनाइयों के कारण वे शारीरिक और मानसिक रूप से अत्यधिक थक चुके थे। रोजगार न होने से परिवार के पालन-पोषण, जीवन-यापन और बच्चों की पढ़ाई में लगातार कठिनाइयाँ आ रही थीं।

इस दौरान उनकी स्थिति की जानकारी समाज कल्याण विभाग को हुई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विभाग और जिला प्रशासन द्वारा त्वरित संवेदनशील पहल करते हुए विभागीय योजनाओं के अंतर्गत शिव कुमार टांडेकर को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराई। साथ ही 50 हजार रुपए का ऋण स्वीकृत कराकर उन्हें स्वरोजगार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस सहयोग से शिव कुमार टांडेकर ने खिलौनों का व्यवसाय प्रारंभ किया। वे मेलों में जाकर खिलौने बेचने लगे तथा वर्तमान में महासमुंद आईटीआई रोड स्थित गुरु घासीदास उद्यान के पास प्रतिदिन अपनी मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल पर खिलौनों की दुकान लगाते हैं। इस स्वरोजगार से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। अब वे अपने परिवार का सम्मानजनक ढंग से पालन-पोषण कर पा रहे हैं और बच्चों की पढ़ाई में भी पहले जैसी परेशानियाँ नहीं रही हैं।

आर्थिक आत्मनिर्भरता के साथ-साथ शिव कुमार टांडेकर ने खेल के क्षेत्र में भी नई पहचान बनाई है। वर्ष 2025 में उनका चयन व्हीलचेयर रग्बी टीम में राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है, साथ ही वे अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी भी कर रहे हैं। शिव कुमार टांडेकर ने अपने जीवन में आए इस सकारात्मक परिवर्तन के लिए समाज कल्याण विभाग का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।


अन्य सम्बंधित खबरें