news-details

CG : राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, आरोपियों की तलाश जारी

भिलाई से इस वक्त की बड़ी खबर है जहाँ राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई है। सोमवार शाम खुर्सीपार गेट और पावर हाउस के बीच अज्ञात लोगों ने ट्रेन के इंजन पर पत्थर फेंके। इस घटना में इंजन का शीशा टूट गया और उसमें दरार आ गई, हालांकि लोको पायलट और सहायक पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं। समय रहते ट्रेन को नियंत्रित कर लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

 

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल यानी आरपीएफ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी क्षेत्र में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें