
महासमुंद : जिले की दो विद्यार्थियों ने टॉप टेन में बनाई जगह, कलेक्टर ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10वीं व 12वीं की मुख्य परीक्षा 2025 का परीक्षा परिणाम आज जारी हुआ। कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा में जिले की दो विद्यार्थियों ने टॉप टेन में जगह बनाई। जिसमें छात्रा कु. आरती भोई हायर सेकेण्डरी स्कूल पैकिन ने संयुक्त रूप से छटवां स्थान हासिल किया। उन्होंने 98.33 प्रतिशत अंक हासिल किया। इसी तरह कु. सिमरन कश्यप ने सातवां स्थान हासिल किया। वे एकलव्य इंग्लिश स्कूल अर्जुण्डा सरायपाली की छात्रा रही। उन्होंने 98.17 प्रतिशत अंक हासिल किया। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने जिले के सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों से आगे भी ऐसे ही परीक्षा परिणाम लाने की उम्मीद जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में सत्र 2024-25 में कक्षा 10वीं के लिए 12515 विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिनमें 12356 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिले में 3887 छात्र और 5750 छात्राएं उत्तीर्ण हुई। इस तरह बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 73.28 प्रतिशत एवं बालिकाओं का 82.15 प्रतिशत रहा। कुल परीक्षा परिणाम 78.33 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार जिले में कक्षा 12वीं में 9132 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें 9083 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 2951 छात्र और 4677 छात्राएं उत्तीर्ण हुई। कक्षा 12वीं में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 80.84 प्रतिशत एवं बालिकाओं का 86.25 प्रतिशत इस तरह जिले का 12वीं का कुल परीक्षा परिणाम 84.08 प्रतिशत रहा। जिला शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है।