
CG : लग्जरी कार में बकरी चोरी कर भाग रहे थे आरोप, आक्रोशित ग्रामीणों ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर लगा दी आग
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहनपुर के लाली टोंगरी के पास एक सनसनीखेज घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। आरोप है कि कुछ युवक एक लग्जरी कार में बकरी चोरी कर भाग रहे थे, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कार में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार, लाली टोंगरी के पास ग्रामीणों ने संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए एक लग्जरी कार का पीछा किया, जिसमें कुछ युवक बकरी चोरी कर ले जा रहे थे। ग्रामीणों की सतर्कता और पीछा करने पर कथित चोर घबरा गए और कार में बकरी छोड़कर फरार हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने पहले कार में जमकर तोड़फोड़ की और फिर उसे आग लगा दी, जिससे कार पूरी तरह नष्ट हो गई।
ग्रामीणों के आक्रोश का कारण
क्षेत्र में पशु चोरी की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीण पहले ही परेशान थे। और उनके आजीविका इन पशुओं पर निर्भर है। चोरों को सबक सिखाने के लिए यह किया गया हो।” पर उग्र कार्रवाई को गलत है
सोशल मीडिया का तमाशा:
#Sarguja और #BakriChor ट्रेंड कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “लग्जरी कार में बकरी चोरी? ये तो चोरों का स्टार्टअप फेल हो गया!” दूसरा बोला, “ग्रामीणों ने कार जला दी, अब चोर पैदल ही चोरी करेंगे!” कुछ लोग ग्रामीणों की सतर्कता की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ कह रहे हैं कि कार जलाना गलत था। एक मीम में लिखा था, “जब बकरी की कीमत कार से ज्यादा हो, तो ग्रामीणों का गुस्सा लाजमी है!”