news-details

बसना : साहू भवन रायपुर में कर्मा माता मंदिर निर्माण डॉट इन का वेबसाइट ऑनलाइन हुआ शुभारंभ

महासमुंद जिला अंतर्गत बसना ब्लॉक के ग्राम बोहरपार में साहू समाज के माध्यम से चंदा इक्कठा करके भव्य कर्मा माता मंदिर निर्माण कार्य किया जा रहा है। आपको बता दें कि पिछले दो साल पहले मंदिर निर्माण हेतू साहू समाज के आग्रह पर पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा भूमि पूजन की गई थी। और तब से लगातार निर्माण कार्य जारी है।

आपको बता दें कि भक्त माता कर्मा माता मंदिर छत्तीसगढ़ के बोहारपार बसना के अलावा भारत के किसी भी प्रदेश में अभी तक नहीं बनाया गया है। मिली जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष माननीय टहल सिंह साहू एवं माननीय भुनेश्वर साहू छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महिला उपाध्यक्ष मोहन कुमारी साहू के निर्देशन में महासमुंद साहू संघ जिलाध्यक्ष माननीय धरमदास साहू के मार्गदर्शन में तहसील साहू समाज बसना के अध्यक्ष पंकज साव के कुशल नेतृत्व और प्रदेश साहू संघ के सदस्यों के सहयोग से तहसील बसना के " कर्मा माता मंदिर निर्माण समिति" का कर्मा माता मंदिर डॉट इन वेबसाइट पोर्टल का प्रोजेक्टर के माध्यम से सफलतापूर्वक ऑनलाइन शुभारंभ प्रदेश साहू समाज भवन रायपुर में हुआ।

इस वेबसाइट के माध्यम से लोग जितना दान करेंगे उसकी रिसिप्ट तुरंत उनके मोबाइल में मैसेज आएगा। आपको बता दें कि यह वेबसाइट साहू समाज के द्वारा पारदर्शिता के लिए अपनाया गया है यानी इसे कोई भी चेक कर सकता है देख सकता है जान सकता है। भारत सहित कोई भी देश के व्यक्ति किसी भी समय इसमें अपनी मर्जी से ₹10 से ज्यादा जितना भी दान इस वेबसाइट में ऑनलाइन दान कर सकते हैं। इसके लिए साहू समाज द्वारा सभी दान दाताओं से अपील की गई है।

वेबसाइट ऑनलाइन के शुभारंभ अवसर पर टिकेश्वर साव अध्यक्ष कर्मा माता निर्माण समिति, लोकनाथ साव कार्यकारी तहसील अध्यक्ष, ललित साव तहसील सचिव,उपेंद्र साहू तहसील सलाहकार, परीक्षित साव तहसील सलाहकार,कुंजराम साहू तहसील सलाहकार, ताराचंद साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र बड़े सजापाली, अजीत साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र भंवरपुर, महेंद्र साहू परिक्षेत्र अध्यक्ष सांकरा, हेमलाल साव अध्यक्ष परिक्षेत्र बरोली, चंद्रमणि साव अध्यक्ष परिक्षेत्र बन्सुला साहित जैजराम साहू उपस्थित रहे।





अन्य सम्बंधित खबरें