
16 मार्च को होगी सुनिता विलियम्स की घर वापसी: नासा ने बताई तारीख.
नई दिल्ली: नासा के एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स और बैरी विलमोर पिछले 9 महीनों से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर फंसे है. लेकिन अब उनकी धरती पर लौटने की तैयारी की जा रही है. दरअसल सुनीता विलियम्स और बैरी विलमोर ने 10 दिन के मिशन के तहत 5 जून 2024 को बोइंग स्टारलाइनर से उड़ान भरी थी.
लेकिन तकनीकी खराबियों के कारण उनकी वापसी रुक गई. वहीं अब नासा ने पुष्टि की है कि विलियम्स और विलमोर 16 मार्च को धरती पर लौटेंगे.
नासा ने स्पेसएक्स ड्रैगन पर रिलीफ क्रू को भेजने की मंजूरी दे दी है. यह क्रू अगले हफ्ते ISS के लिए लॉन्च होगा.
12 मार्च 2025 को होगा क्रू-10 मिशन लॉन्च:
क्रू-10 मिशन 12 मार्च 2025 को लॉन्च होगा. इस मिशन में नासा के ऐनी मैकक्लेन और निकोल आयर्स, जापान के ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव शामिल होंगे.
अन्य सम्बंधित खबरें