news-details

Amazon Holi Store में मिल रहे टॉप क्वालिटी के इयरबड्स, 699 रुपये की शुरुआती कीमत पर

Best Wireless Earbuds की ये रेंज म्यूजिक और गेमिंग के लिए बेहद शानदार है। अगर आप बढ़िया म्यूजिक और गेमिंग का मजा लेना चाहते हैं, तो इस डील से अपने लिए बेस्ट इयरबड्स ले सकते हैं। इस लिस्ट में आपको ऐसे ही कई बढ़िया वायरलेस इयरबड्स मिल रहे हैं। इन इयरबड्स में लॉन्ग लास्टिंग और ड्यूरेबलक बैटरी के साथ ही क्लियर साउंड और डीप बेस भी मिलता है। इनका लुक भी कॉम्पैक्ट और काफी स्टाइलिश है।

Amazon Holi Store में मिल रहे ये वायरलेस इयरबड्स काफी टॉप क्वालिटी वाले हैं। इन इयरबड्स को आप 699 रुपये की शुरुआती कीमत पर ले सकते हैं। गेमिंग के लिए भी इस लिस्ट में आपको कई बढ़िया इयरबड्स दिए गए हैं। तो चलिए बिना देरी इस खास लिस्ट को चेक करते हैं।



यह Spigen Audio Earbuds लेटेस्ट और काफी कमाल का है। इस इयरबड्स में 30 घंटे तक का टोटल प्लेटाइम भी मिलता है, जिससे आप काफी देर तक एंटरटेनमेंट को एंजॉय कर सकते हैं। इसका 28dB ANC एकदम क्लियर और बेहतर साउंड भी देता है। हैंड्स फ्री कॉलिंग और बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें 4 माइक और 10mm के ड्राइवर भी दिए गए हैं। यह ब्लैक कलर में आ रहा काफी कॉम्पैक्ट इयरबड्स है।



बढ़िया साउंड और बेस वाले इस Noise Buds VS104 ब्लूटूथ इयरबड्स को काफी ज्यादा बेस्ट माना जाता है। इस इयरबड्स में क्वाड माइक और ENC का सपोर्ट भी मिल रहा है। यह फास्ट चार्जिंग वाला इयरबड्स है, जिसे सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके आप 200 मिनट तक भी इस्तेमाल कर सकते हैं। गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें लो लेटेंसी मोड भी दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ v5.2 वर्जन दिया गया है।




अगर आपको म्यूजिक सुनना पसंद है, तो यह Mivi SuperPods Concerto इयरबड्स आपके एक्सपीरियंस को कई गुना बेहतर बना सकता है। यह इयरबड्स डॉल्बी ऑडियो, 3D साउंडस्टेज के साथ ईएनसी और हाई रिजॉल्यूशन ऑडियो के साथ आ रहा है। फुल चार्ज पर यह इयरबड्स 60 घंटे तक का टोटल प्लेटाइम भी देता है। इयरबड्सयह स्पेस ब्लैक के साथ ही अन्य कई आकर्षक कलर्स में मिल रहा है। इसका डिजाइन भी काफी बढ़िया है।

बेहतर एंटरटेनमेंट का मजा लेने के लिए आप इस boAt Airdopes 91 Prime इयरबड्स को भी ले सकते हैं। इस इयरबड्स का मेटैलिक फिनिश इसे और भी आकर्षक और पतिमियम बनाता है। यह फास्ट चार्ज सपोर्टेड इयरबड्स है। इसमें लो लेटेंसी के साथ ही ENx टेक भी दिया गया है। यह टीडब्ल्यूएस वाला इयरबड्स इन-बिल्ट माइक के साथ मिल रहा है। इसका 13mm का ड्राइवर कमाल का साउंड और बेस दे सकता है।

13mm हाइपरड्राइवर और 4D पैनारोमिक ऑडियो वाले इस pTron Zenbuds 1 V2 इयरबड्स को 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग मिली हुई है। यह इयरबड्स 40ms लो लेटेंसी वाला है। इस इयरबड्स में दिए जा रहे 4 क्वाडप्रो ANC माइक बेहतर कॉलिंग का एक्सपीरियंस भी दे सकते हैं। म्यूजिक, गेमिंग और अन्य एंटरटेनमेंट को एंजॉय करने के लिए आप इस इयरबड्स को ले सकते हैं। यह इयरबड्स कई आकर्षक कलर्स में भी मिल जाएगा।





अन्य सम्बंधित खबरें