
महासमुंद : ग्राम कोलिहादेवरी एवं ग्राम सिरपुर के 125 पशुपालकों ने लिया हिस्सा
कार्यक्रम में ग्राम सरपंच सन्नी नायक और ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति रही। पशु प्रदर्शनी के तहत उन्नत दुधारू गाय-बैल, उन्नत बछड़ा-बछिया, भैंस-भैंसा, पड़िया-पड़ुवा, उन्नत नस्ल बकरी-बकरा, कृत्रिम गर्भाधान से उत्पन्न वत्स एवं पक्षी वर्ग में कुल 48 पशुपालकों ने अपने पशुओं का पंजीयन कराया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पशुपालकों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
पशुधन विकास विभाग, विकासखण्ड सरायपाली के पशु चिकित्सालय बलौदा के पशु चिकित्सक डॉ. हिमांशु वैश्य एवं उनकी 11 सदस्यीय टीम ने मेला से पूर्व ग्राम में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। इसमें 73 गौवंशी, भैंसवंशी पशुओं का खुरहा-चपका रोग से बचाव हेतु टीकाकरण किया गया।कार्यक्रम के समापन पर कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम वासियों को पशुधन विकास विभाग की योजनाओं, संक्रामक बीमारियों से बचाव, पशुओं के रखरखाव एवं उनके पोषण संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।