
गूगल में बीए, बीकॉम, बीबीए, बीएससी वालों को मिलेगी जॉब, उम्मीदवार पढ़े पूरी जानकारी
गूगल एक मल्टीनेशनल कंपनी है. भारत समेत कई देशों में इसके ऑफिस हैं. गूगल में नौकरी मिलना फायदे का सौदा माना जाता है. गूगल में इंटर्न का पैकेज भी लाखों में होता है. गूगल में ज्यादातर जॉब रोल्स टेक्निकल हैं यानी ऐसी नौकरियां, जिनके लिए बीटेक, एमटेक जैसी डिग्री होनी चाहिए. गूगल में नॉन टेक्निकल रोल्स के लिए भी योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है. जानिए बीटेक के बिना गूगल में कौन सी नौकरी मिल सकती है.
अगर आपके पास बीबीए, बीकॉम, बीएससी, एमबीए जैसी डिग्रियां हैं तो खुश हो जाइए. गूगल में बिना बीटेक के भी नौकरी मिल पाना संभव है. गूगल सिर्फ टेक्निकल रोल्स तक सीमित नहीं है इस कंपनी में कई नॉन-टेक्निकल जॉब्स भी हैं, जो विभिन्न स्किल्स और योग्यताओं पर आधारित हैं. इन ड्रीम जॉब्स का पैकेज भी लाखों, करोड़ों में होता है. जानिए, बीटेक डिग्री के बिना गूगल में नौकरी कैसे मिलेगी? इनकी सैलरी जॉब लोकेशन के हिसाब से अलग हो सकती है.
गूगल की नॉन टेक्निकल नौकरियां
गूगल की नॉन टेक्निकल जॉब्स के लिए बीटेक डिग्री की अनिवार्यता नहीं है. आर्ट्स या कॉमर्स बैकग्राउंड वाले भी गूगल में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. जानिए गूगल में किन नॉन टेक्निकल रोल्स पर भर्ती की जाती है.
1. प्रोग्राम मैनेजर
काम: प्रोजेक्ट्स को मैनेज करना, टीम्स को कोऑर्डिनेट करना और प्रोडक्ट डेवलपमेंट में सपोर्ट करना.
योग्यता:
1- किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री (जैसे B.A., B.Com, B.Sc.) जरूरी है.
2- MBA या प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में डिप्लोमा/सर्टिफिकेशन (जैसे PMP) फायदेमंद हो सकता है.
3- ऑर्गनाइजेशनल स्किल्स, लीडरशिप और कम्युनिकेशन स्किल्स जरूरी हैं.
4- कुछ सालों का अनुभव (1-3 साल) मांगा जा सकता है. हालांकि फ्रेशर्स भी अप्लाई कर सकते हैं.
सैलरी:
1- भारत में एंट्री लेवल के लिए: 10-20 लाख रुपये सालाना.
2- अनुभव के साथ: 25-50 लाख रुपये सालाना या उससे ज्यादा.
2. स्ट्रैटेजी एंड ऑपरेशंस मैनेजर (Strategy and Operations Manager)
काम: बिजनेस स्ट्रैटेजी बनाना, डेटा एनालिसिस करना और ऑपरेशनल प्रोसेस को बेहतर करना.
योग्यता:
1- बिजनेस, इकोनॉमिक्स या मैनेजमेंट में बैचलर डिग्री (BBA, B.Com, आदि).
2- MBA या डेटा एनालिटिक्स में सर्टिफिकेशन बोनस होगा.
3- एनालिटिकल स्किल्स, प्रॉब्लम-सॉल्विंग और डेटा इंटरप्रिटेशन की क्षमता.
4- अनुभव (2-5 साल) बेहतर, लेकिन टॉप मैनेजमेंट कॉलेज से फ्रेशर्स भी अप्लाई कर सकते हैं.
सैलरी:
भारत में शुरुआती: 15-25 लाख रुपये सालाना.
अनुभवी के लिए: 30-60 लाख रुपये सालाना या उससे अधिक.
3. मार्केटिंग या सेल्स रोल्स (Marketing/Sales Roles)
काम: गूगल प्रोडक्ट्स (जैसे Google Ads, Cloud) की मार्केटिंग, कैंपेन मैनेजमेंट या क्लाइंट्स के साथ डील करना.
योग्यता:
1- मार्केटिंग, कम्युनिकेशन या बिजनेस में बैचलर डिग्री (BBA, B.A. in Mass Comm आदि).
2- डिजिटल मार्केटिंग सर्टिफिकेशन (जैसे Google Ads Certification) से फायदा मिलेगा.
3- क्रिएटिविटी, कम्युनिकेशन स्किल्स और मार्केट ट्रेंड्स की समझ.
4- फ्रेशर्स के लिए भी मौके, लेकिन 1-2 साल का अनुभव बेहतर.
सैलरी:
1- भारत में एंट्री लेवल: 8-15 लाख रुपये सालाना.
2- अनुभव के साथ: 20-40 लाख रुपये सालाना तक.
4. ह्यूमन रिसोर्सेज (HR Roles)
काम: रिक्रूटमेंट, एम्प्लॉई एंगेजमेंट या ट्रेनिंग प्रोग्राम्स मैनेज करना.
योग्यता:
1- HR, साइकोलॉजी या किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री.
2- HR मैनेजमेंट में डिप्लोमा या MBA (HR स्पेशलाइजेशन) फायदेमंद.
3- पीपल मैनेजमेंट और इंटरपर्सनल स्किल्स जरूरी.
4- फ्रेशर्स अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन 1-3 साल का अनुभव प्राथमिकता.
सैलरी:
भारत में शुरुआती: 8-12 लाख रुपये सालाना.
अनुभव के साथ: 15-30 लाख रुपये सालाना तक.
5. कंटेंट क्रिएटर या स्ट्रैटेजिस्ट (Content Creator/Strategist)
काम: गूगल के प्रोडक्ट्स के लिए कंटेंट बनाना, सोशल मीडिया स्ट्रैटेजी डिजाइन करना.
योग्यता:
1- जर्नलिज्म, मास कम्युनिकेशन या इंग्लिश में बैचलर डिग्री.
2- राइटिंग स्किल्स, SEO नॉलेज और क्रिएटिविटी जरूरी.
3- डिजिटल मार्केटिंग या कंटेंट राइटिंग का सर्टिफिकेट प्लस पॉइंट.
4- फ्रेशर्स के लिए मौके, अनुभव वैकल्पिक.
सैलरी:
भारत में एंट्री लेवल: 6-12 लाख रुपये सालाना.
अनुभव के साथ: 15-25 लाख रुपये सालाना तक.
How to get job in Google: गूगल में नौकरी कैसे मिलेगी?
अंग्रेजी में दक्षता: गूगल में काम करने के लिए फ्लुएंट इंग्लिश (लिखित और बोली) जरूरी है.
स्किल्स पर फोकस: अगर आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं है तो गूगल के फ्री कोर्सेज (जैसे Google Career Certificates) का सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं. डेटा एनालिटिक्स, डिजिटल मार्केटिंग या प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में स्किल्स के लिए ये कोर्स जरूरी हैं.
नेटवर्किंग: LinkedIn पर गूगल रिक्रूटर्स से जुड़ें और careers.google.com पर वैकेंसी चेक करें.
गूगल में सैलरी लोकेशन (जैसे बैंगलोर, हैदराबाद) और रोल पर निर्भर करती है. ज्यादातर जॉब रोल्स में लाखों का पैकेज ऑफर किया जाता है. गूगल बोनस, स्टॉक ऑप्शंस और बेनिफिट्स (जैसे हेल्थ इंश्योरेंस, फ्री फूड) भी देता है, जिनसे टोटल पैकेज बढ़ जाता है.