
पूर्व सीएम भूपेश बघेल आज बसना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलेंगे
आज 3 जुलाई 2025 गुरुवार को अपरान्ह 12:00 बजे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायगढ़ प्रवास पर जाते समय राष्ट्रीय राजमार्ग 53 फोर लाइन अंबेडकर चौक बसना में कुछ समय के लिए रुक कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करेंगे । इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन की गतिविधियों एवं जनहित के मुद्दों पर विचार विमर्श कर कार्यकर्ताओं को रणनीतिक सुझाव देंगे ।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायगढ़ प्रवास के समय बसना में कुछ समय के लिए ठहराव की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद के उपाध्यक्ष इस्तियाक खेरानी ने बताया कि आगामी 7 जुलाई 2025 को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे किसान, जवान और संविधान को ले कर रायपुर में विशाल जन सभा को संबोधित करेंगे। इसी सिलसिले में प्रदेश भर के वरिष्ठ नेता विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं । ताकि लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस के विशाल जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो सकें ।
इसके लिए लगातार पार्टी स्तर पर मीटिंग भी की जा रही है । बसना से भी सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं नौजवान किसान , रायपुर में आयोजित जनसभा में शामिल होने के लिए रायपुर जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि कल गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुछ समय के लिए अंबेडकर चौक बसना में रुक कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे । और जनहित के विभिन्न मुद्दों पर भाजपा सरकार से लड़ाई हेतु रणनीतिक सुझाव भी देंगे। ताकि कांग्रेस कार्यकर्ता के द्वारा बेहतर ढंग से छत्तीसगढ़ के नव जवान , आम लोगों , किसानों के मुद्दों की लड़ाई लड़कर लोगों को लाभान्वित किया जा सके। श्री खेरानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा समय पर किसानों को धान एवं अन्य फसलों के बीज उपलब्ध नहीं कराया जा पा रहा है । साथ ही साथ पूरे छत्तीसगढ़ के सोसाइटियों में डीएपी खाद बिल्कुल भी नहीं है ।डीएपी खाद की कमी को लेकर किसान काफी परेशान हैं ।
इसी मुद्दे को लेकर 1 जुलाई से लगातार सोसाइटी में कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकृष्ट कर रही है । और यदि समय रहते छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार किसानों को डीएपी सहित अन्य खाद उपलब्ध नहीं करा पाती है तो आगे आंदोलन को तीव्र किया जाएगा। उन्होंने कल अपराह्न 12:00 बजे अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अंबेडकर चौक बसना पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करने की अपील की है ।