
महासमुंद : अनानास के नीचे छिपाकर गांजा का परिवहन, ट्रक चालक गिरफ्तार
महासमुंद जिले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं थाना कोमाखान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से भारी मात्रा में गांजा, एक ट्रक और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने जब्त सामान की कुल कीमत ₹85,09,000 (पचासी लाख नौ हजार रुपये) आंकी है।
मुखबिर की सूचना पर टेमरी नाका में कार्रवाई
दिनांक 01 जुलाई 2025 को थाना कोमाखान क्षेत्र में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति कत्था रंग की आईसर ट्रक (क्रमांक CG 12 BR 9833) में बोरियों के अंदर अवैध गांजा लेकर उड़ीसा राज्य से महासमुंद की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर टेमरी नाका में संदिग्ध वाहनों की सघन जांच की गई।
जांच के दौरान एक ट्रक ओडिशा की ओर से आते हुए दिखाई दी जिसे रोककर तलाशी ली गई। ट्रक में एक ही व्यक्ति सवार था जिसने पूछताछ में अपना नाम विजय कुमार राजपूत, पिता लायक सिंह राजपूत, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम सबलपुर, थाना जसराना, जिला फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) बताया।
अनानास के नीचे छिपाकर किया जा रहा था गांजा परिवहन
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ट्रक में अनानास फल लादे हैं जिन्हें ओडिशा से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है। वाहन की गहन तलाशी के दौरान अनानास फलों के नीचे प्लास्टिक की बोरियों में छिपाकर रखा गया अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया।
बोरियों को खोलकर जांच करने पर कुल 5 क्विंटल गांजा बरामद हुआ। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह गांजा उड़ीसा से लाकर उत्तर प्रदेश में बिक्री हेतु ले जा रहा था।
कुल जब्ती 85 लाख रुपये से अधिक की
पुलिस टीम द्वारा आरोपी से जब्त की गई सामग्री में:
5 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ गांजा, अनुमानित मूल्य ₹75,00,000
1 नग आईसर ट्रक, अनुमानित मूल्य ₹10,00,000
2 नग मोबाइल फोन, अनुमानित मूल्य ₹9,000
इस प्रकार कुल ₹85,09,000 की संपत्ति को जब्त किया गया है।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज, आरोपी रिमांड पर
पुलिस ने आरोपी विजय कुमार राजपूत के विरुद्ध थाना कोमाखान में धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
टास्क फोर्स और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
यह पूरी कार्रवाई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और महासमुंद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।