
प्रधानमंत्री मोदी को घाना का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अफ्रीकी देश घाना ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान "Officer of the Order of the Star of Ghana" से सम्मानित किया है। यह सम्मान घाना की राजधानी अक्रा में आयोजित विशेष समारोह में राष्ट्रपति जॉन द्रामानी महामा द्वारा प्रदान किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी का वक्तव्य
सम्मान ग्रहण करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा –
मैं घाना की जनता और सरकार का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे 'द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' सम्मान से विभूषित किया। यह सम्मान मैं हमारे युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, उनकी आकांक्षाओं, हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और भारत व घाना के बीच ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित करता हूं।
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि यह सम्मान केवल एक पुरस्कार नहीं, बल्कि एक उत्तरदायित्व भी है — भारत और घाना के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास करते रहने का।
उन्होंने कहा:
भारत हमेशा घाना की जनता के साथ खड़ा रहेगा और एक भरोसेमंद मित्र तथा विकास साझेदार के रूप में अपना योगदान देता रहेगा।