
महासमुंद : सभी कृषक सहकारी समितियों से किसान खाद और बीज प्राप्त कर सकते हैं - उप संचालक कृषि
जिले के किसानों को खरीफ मौसम की तैयारी में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद एवं बीज का भंडारण कर लिया गया है। उप संचालक कृषि एफ.आर. कश्यप ने जानकारी दी कि जिले की सभी कृषक सहकारी समितियों से किसान खाद और बीज प्राप्त कर सकते हैं।
01 अप्रैल की स्थिति में जिले के सहकारी समितियों में कुल 32,727 टन खाद का भंडारण किया गया है, जिसमें से 22,967 टन खाद का वितरण किया जा चुका है। खाद की उपलब्धता में सहकारी समितियों में यूरिया 16 हजार 59, सुपर फॉस्फेट 07 हजार 563, पोटाश 02 हजार 686, डी.ए.पी. 04 हजार 21, एन.पी.के 02 हजार 398 टन भंडारित किया गया है। वर्तमान में 09 हजार 760 टन खाद विक्रय हेतु शेष है। सहकारी समिति झालखम्हरिया के सोसायटी प्रबंधक भोजराम साहू ने बताया कि यहां आज की स्थिति में यूरिया 175 टन, डीएपी 150 टन एवं पोटाश 126 टन उपलब्ध है, जिसका वितरण किसानों को किया जा रहा है।
वहीं बीज का भंडारण 26,859 क्विंटल किया गया है, जिसका किसानों द्वारा नियमित उठाव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अनाज अंतर्गत धान सामान्य, शंकर धान, मक्का, कोदो, कुटकी एवं रागी, दलहन अंतर्गत अड़हर, उड़द एवं मूंग, तिलहन फसल अंतर्गत सोयाबीन, मूंगफली एवं तिल बीजों का भण्डारण किया गया है। जिसका किसानों को वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर ने सभी सहकारी समितियों एवं निजी दुकानों में पॉस मशीन के माध्यम से विक्रय करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही निजी दुकानों में अवैध भंडारण पाए जाने पर जब्ती की कार्रवाई करने सख्त निर्देश दिए है। अधिकारियों द्वारा लगातार खाद-बीज की उपलब्धता एवं वितरण पर निगरानी रखी जा रही है।