news-details

युवाओं के लिए सुनहरा मौका! MY Bharat 2.0 में ऐसे पाएं मुफ्त स्किल ट्रेनिंग और जॉब के अवसर

भारत सरकार ने युवाओं को करियर और स्किल डेवलपमेंट में मदद देने के लिए MY Bharat 2.0 पोर्टल लॉन्च किया है। यह पोर्टल पहले संस्करण की सफलता के बाद और भी ज्यादा स्मार्ट, इंटेलिजेंट और तकनीक-सक्षम बनाया गया है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं।

MY Bharat 2.0 का मकसद युवाओं को राष्ट्र निर्माण, कौशल विकास, स्वयंसेवी गतिविधियों और रोजगार के अवसरों से जोड़ना है, ताकि उनकी क्षमताओं को निखारा जा सके और वे सामाजिक बदलाव में अपनी भूमिका निभा सकें।

युवाओं के लिए नया मौका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुआ यह प्लेटफॉर्म 15 से 29 साल के युवाओं के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। इसके जरिए युवा न सिर्फ डिजिटल स्किल्स और करियर गाइडेंस हासिल कर सकेंगे, बल्कि स्वयंसेवा, कम्युनिटी लीडरशिप और सामाजिक प्रगति में भी भाग ले सकेंगे।

व्हाट्सएप इंटीग्रेशन और ‘फिजिटल’ कॉन्सेप्ट

MY Bharat 2.0 पोर्टल की खास बात यह है कि इसे व्हाट्सएप के साथ इंटीग्रेट किया गया है, ताकि युवा तुरंत और आसानी से इसकी सेवाओं तक पहुंच सकें। इसके अलावा यह पोर्टल फिजिटल मॉडल अपनाता है, यानी फिजिकल और डिजिटल दोनों तरीकों से युवाओं को जोड़ता है, जिससे ग्राउंड लेवल और ऑनलाइन, दोनों स्तरों पर भागीदारी संभव होगी।

MY Bharat 2.0 में क्या-क्या खास है?

AI-बेस्ड करियर टूल्स — युवाओं की रुचि और स्किल के आधार पर करियर के सही विकल्प सुझाए जाएंगे।
कौशल विकास और ट्रेनिंग — मुफ्त कोर्स और वर्कशॉप की सुविधा।
राष्ट्र निर्माण में सहभागिता — सिविल डिफेंस, आपदा प्रबंधन, सामुदायिक सेवा जैसी गतिविधियों में भागीदारी का मौका।
नेटवर्किंग और मेंटरशिप — एक्सपर्ट्स और सलाहकारों से सीधे जुड़ने का अवसर।
2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य — युवा शक्ति को भारत के विकास में शामिल करना।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (How to Register on MY Bharat 2.0)

स्टेप 1 — mybharat.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2 — होमपेज पर Register as Youth पर क्लिक करें।
स्टेप 3 — अपना मोबाइल नंबर या ईमेल डालकर रजिस्ट्रेशन शुरू करें।
स्टेप 4 — OTP डालकर वेरिफिकेशन करें।
स्टेप 5 — नाम, जन्मतिथि, लिंग, राज्य, जिला जैसी जरूरी जानकारी भरें।
स्टेप 6 — सबमिट करें और रजिस्ट्रेशन स्लिप डाउनलोड/प्रिंट कर लें।

रजिस्ट्रेशन के बाद युवा पोर्टल पर लॉगिन करके सरकारी योजनाओं, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स, स्वयंसेवी अभियानों और शैक्षिक अवसरों का फायदा ले सकते हैं।

युवा शक्ति का सशक्त मंच

प्रधानमंत्री मोदी ने इस पोर्टल को युवा शक्ति के लिए ऐतिहासिक मंच बताया है, जो युवाओं को उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने और देश के विकास में भागीदार बनने का बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा।

MY Bharat 2.0 न सिर्फ युवाओं का करियर संवारेगा, बल्कि उन्हें सामाजिक और राष्ट्रीय विकास में भी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करेगा — ताकि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार किया जा सके।


अन्य सम्बंधित खबरें