news-details

1 जुलाई से बड़ी राहत! LPG सिलेंडर पर ₹58 की भारी कटौती, तुरंत जानें नए रेट

1 जुलाई 2025 से आम जनता को मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। नए रेट के अनुसार 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर पर 58.50 रुपये तक दाम घटाए गए हैं। इससे होटल, रेस्टोरेंट और छोटे कारोबारी उपभोक्ताओं को सीधा फायदा मिलेगा। वहीं पर देखा जाए तो घरेलू सिलेंडर 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।

1 जुलाई से सस्ता हुआ कमर्शियल LPG सिलेंडर, घरेलू सिलेंडर के दाम वही

इंडियन ऑयल की ऑफिशल वेबसाइट के मुताबिक 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम 58.50 रुपये तक घटा दिए गए हैं। हालांकि 14 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

बड़े शहरों में कमर्शियल सिलेंडर के नए रेट

दिल्ली: 1,665 रुपये (पहले 1,723.50 रुपये)
मुंबई: 1,616 रुपये (पहले 1,674.50 रुपये)
कोलकाता: 1,769 रुपये (पहले 1,826 रुपये)
चेन्नई: 1,823.50 रुपये (पहले 1,881 रुपये)

पिछले कुछ महीनों में भी सिलेंडर के दाम घटाए गए थे। अप्रैल में 41 रुपये, मई में 14.50 रुपये और जून में 24 रुपये की कटौती हुई थी।

घरेलू LPG सिलेंडर के दाम (14 किलो)

घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। दिल्ली में यह अभी भी 853 रुपये में मिल रहा है। बाकी शहरों में रेट इस तरह हैं —

मुंबई: 852.50 रुपये
लखनऊ: 890.50 रुपये
पटना: 942.50 रुपये
हैदराबाद: 905 रुपये
इंदौर: 881 रुपये
गाजियाबाद: 850.50 रुपये

उज्ज्वला योजना की सब्सिडी

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत करीब 10 करोड़ परिवारों को हर सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी मिलती है, जो सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है।


अन्य सम्बंधित खबरें