
CG : महिला को डरा-धमका कर दैहिक शोषण करने वाला आदतन गुंडा बदमाश गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा। जिले में एक महिला के साथ दैहिक शोषण के गंभीर मामले में पुलिस ने एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को बड़ा गुंडा बताकर महिला को पिस्टल से जान से मारने की धमकी देता था। जांजगीर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
जानिए पूरा मामला
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, आरोपी ने पीड़िता को डरा-धमका कर दैहिक शोषण किया और अपने आप को जिले का बड़ा गुंडा बताते हुए पिस्टल से मारने की धमकी दी। इस घटना की रिपोर्ट 14 जून 2025 को थाना जांजगीर में दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद मामला गंभीर धाराओं में पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और सीएसपी कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में मुखबिर से मिली सूचना पर सकुनत स्थल की घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया।
पूछताछ में खुलासा
पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने पीड़िता को पिस्टल की धमकी देकर कई बार शोषण किया। आरोपी के घर और उसकी थार गाड़ी की तलाशी ली गई, जिसमें कोई पिस्टल बरामद नहीं हुई, लेकिन थार वाहन को ज़ब्त कर लिया गया है।
न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपी
पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।