
महासमुंद में डॉ. आई. नागेश्वर राव ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पद का कार्यभार संभाला, एनएचएम कर्मचारियों ने किया स्वागत
छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ, जिला इकाई महासमुंद द्वारा आज जिले में नव पदस्थ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. आई. नागेश्वर राव का स्वागत किया गया। इससे पहले वे महासमुंद जिला अस्पताल में आरएमओ (रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर) के पद पर पदस्थ रह चुके हैं और उनके अनुभव को जिले के स्वास्थ्य तंत्र के लिए एक सकारात्मक पहलू माना जा रहा है।
स्वागत अवसर पर डॉ. राव ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों में शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने सेवा भावना, आपसी समन्वय और संवाद के साथ काम करने पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी समस्या के समाधान हेतु सभी को मिलकर बेहतर प्रयास करने होंगे।
इस अवसर पर एनएचएम महासमुंद के अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध जिला चिकित्सालय महासमुंद के डॉ. निखिल गोस्वामी (अस्पताल सलाहकार), प्रवीण नागदेवे, खोमन लाल साहू, कविता चंद्राकर, यादराम साहू, त्रिवेणी चक्रधारी, जाग्रति साहू, सुनील साहू, टेकलाल नायक, सुमन साहू, देवकुमार डडसेना, कोमल साहू, राजेंद्र यादव, सुरेश साहू, मनोज आदि शामिल रहे।
यह जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ द्वारा साझा की गई।