news-details

छत्तीसगढ़ में तापमान में होगी बढ़ोतरी : और सताएगी गर्मी.

छत्तीसगढ़ में लगातार अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार आगे भी दो दिनों तक तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी.

सोमवार को राजनांदगांव में सबसे अधिकतम 37.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. मार्च में मई जैसी गर्मी पड़ रही है. और आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 13 मार्च तक तापमान में बढ़ोतरी होगी. इसके बाद तापमान स्थिर रहेगा.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी ईरान और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण पश्चिमी विक्षोभ के रूप में सक्रिय है. यह समुद्र तल से 5.8 और 9.6 किमी की ऊंचाई पर स्थित है. इसके प्रभाव से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 13 मार्च तक वृद्धि होने की संभावना है.

इसके अलावा, इराक के ऊपर 3.1 किमी से 9.6 किमी ऊंचाई तक एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिससे तापमान में वृद्धि हो सकती है. हालांकि, छत्तीसगढ़ में इस दौरान मौसम शुष्क ही रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी.  और गर्मी से बचने के लिए लोगों को अपने सेहत पर ध्यान देना होगा.

 







अन्य सम्बंधित खबरें