
महासमुंद : राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त बैठक सम्पन्न, डिजिटल क्रॉप सर्वे और फॉर्मर रजिस्ट्री पर जोर
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बागबाहरा श्री उमेश कुमार साहू द्वारा आज तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में बागबाहरा एवं कोमाखान के राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी पटवारी, राजस्व निरीक्षक (आरआई) और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में फॉर्मर रजिस्ट्री में वृद्धि करने पर विशेष जोर दिया गया, जिससे अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण किया जा सके। साथ ही डिजिटल क्रॉप सर्वे प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए, जिससे फसलों की सटीक जानकारी एकत्रित की जा सके और कृषि योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
इसके अलावा, नक्शा बटांकन, सीमांकन और स्वामित्व योजना के कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने पर भी जोर दिया गया। बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इन कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न करें और किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।बैठक में कृषि और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए। एसडीएम उमेश कुमार साहू ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे योजनाओं को समय पर और पारदर्शी तरीके से लागू करें, जिससे किसानों को अधिकतम लाभ मिल सके।