news-details

बागबाहरा : अस्थि विसर्जन कर लौटते समय पेड़ से टकराई कार, महिला की मौत.

कार में राजिम से अस्थि विसर्जन कर लौटते समय कार के पेड़ से टकरा जाने से उसमे बैठी एक महिला की मौत हो गई. घटना बागबाहरा थाना क्षेत्र की है.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खुटेरी निवासी रामहीन बाई साहू 02 मार्च 2025 को अपने रिश्तेदार खोलबाहरा साहू का अस्ती विसर्जन करने ग्राम अरण्ड से आर्टिका कार क्र CG 06 HA 9468 से राजिम गये थे, राजिम से अस्ती विसर्जन कर वापस आते समय रात्रि करीबन 08.00 बजे कार चालक रामकुमार ध्रुव के द्वारा अपने कार को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते बागबाहरा से तेन्दूकोना रोड़ पर कल्याणपुर पत्थर मिल के पास रोड किनारे लगे पेड़ को ठोकर मारते मिल के दीवाल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे कार के पीछे सीट में बैठे रामहीन बाई साहू के सिर एवं गाल में गंभीर चोंट आने से ईलाज के लिए निजी वाहन से सरकारी अस्पताल बागबाहरा लाये जहां डाक्टर द्वारा चेक करने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.

मामले की संपूर्ण मर्ग जांच पर पाया कि आरोपी मारूती आर्टिका कार क्र CG 06 HA 9468 का चालक रामकुमार ध्रुव के खिलाफ अपराध धारा 106 (1) BNS का अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया.





अन्य सम्बंधित खबरें