news-details

सिघोड़ा : सड़क दुर्घटना में हुए मौत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला.

सिघोड़ा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुए एक व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

घटना 13 जनवरी 2025 की है, जिसमे डायल 112 वाहन को दोपहर करीब 12:30 बजे सिंघोडा मंदिर के पास एक व्यक्ति एक्सीडेंट होने की सूचना मिली. सुचना पर पुलिस पहुंची तो सिंघोडा मंदिर के पास एक व्यक्ति अज्ञात पुरूष उम्र 21 साल (आशुतोष बरिहा) सा0 बालीपदर (उडिसा) बेहोशी की हालात मे पड़ा था, जिसे 112 वाहन मे ईलाज हेतु CHC सरायपाली लाने पर डॉ. द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.

मामले में पुलिस ने मर्ग जांच पर अपराध धारा 106(1) भारतीय न्याय संहिता का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना मे लिया.





अन्य सम्बंधित खबरें