news-details

केंद्रीय विद्यालय में करवाना चाहते बच्चो का दाखिला..... ये है पूरी एडमिशन प्रकिया

अपने बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में करवाना चाहते हैं तो आपको आर्टिकल में बताई जानकारी उपयोगी होगी।आप सभी अभिभावकों की जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय विद्यालय के अंतर्गत एडमिशन लेने के लिए आपको सफलतापूर्वक आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी एवं उसके बाद में आवेदन पूरा करने वाले विद्यार्थियों का चयन निर्धारित चयन प्रक्रिया के आधार पर होगा।

केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए विद्यार्थियों को आमंत्रित किया जाता है और ठीक इसी प्रकार से इस वर्ष भी एडमिशन के लिए जल्द से जल्द आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित सूचना को जारी किया जाएगा और एक बार सूचना जारी हो जाने के बाद विद्यार्थी एडमिशन हेतु आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन की प्रक्रिया को केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा मार्च महीने के अंत अंत तक या फिर अप्रैल माह के शुरुआती सप्ताह में शुरू किया जा सकता है और फिलहाल तो अभी इसकी कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई है जिस वजह से अभी आवेदन के बारे में कुछ कहना स्पष्ट रूप से सही नहीं है इसलिए आप सभी को नोटिफिकेशन जारी होने तक का इंतजार करना है।

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन के लिए तिथियां

अगर हम केंद्रीय विद्यालय एडमिशन हेतु मुख्य तारीख की बात करें तो अलग-अलग कक्षाओं के लिए एडमिशन फॉर्म भरने के लिए अलग-अलग तारीखों की घोषणा की जा सकती है जिसके लिए कक्षा एक के लिए एडमिशन हेतु आवेदन की प्रक्रिया पूरी करवाई जा सकती है और फिर इसके बाद में कक्षा 2 से लेकर कक्षा ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों से आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करवाने के लिए निर्देश दिए जाएंगे।

केंद्रीय विद्यालय की जानकारी
केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा जारी की जाने वाली सूचना के आधार पर आपको बताने चले कि वर्तमान समय में 1256 केंद्रीय विद्यालय मौजूद है जो अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग जिले में स्थित है और इन केंद्रीय विद्यालय में वर्तमान समय में लगभग 1356258 विद्यार्थियों को अध्ययन प्राप्त हो रहा है और इन विद्यार्थियों की संख्या में अपेक्षाकृत वृद्धि हो सकती है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऐसी जानकारी भी बताई जा रही है कि आगामी समय में 85 केंद्रीय विद्यालय और भी खोले जाने है जिसमें अनेक विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा और फिर वह विद्यार्थी भी विद्यालय में उच्च अध्ययन प्राप्त कर सकते हैं और अगर आपको भी केंद्रीय विद्यालय से जुड़ी अधिक जानकारी जाननी है तो आप केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

विद्यार्थी का तथा अभिभावक का आधार कार्ड

निवास प्रमाण पत्र

जन्म प्रमाण पत्र

बैंक खाता पासबुक

पासपोर्ट साइज फोटो

मोबाइल नंबर

समग्र आईडी।

केंद्रीय विद्यालय की एडमिशन प्रकिया

जो भी विद्यार्थी एडमिशन के लिए सफलतापूर्वक आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे उन सभी विद्यार्थियों के एडमिशन हेतु निर्धारित की गई चयन प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा जिसके अंतर्गत जिसमें लॉटरी सिस्टम की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
फिर चयनित किए जाने वाले विद्यार्थियों के नाम की सूची को केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा जिसे आप सभी ऑनलाइन चेक कर सकेंगे और चयनित होने की स्थिति जान सकेंगे।

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन के लिए फॉर्म कैसे भरें?
केवीएस ऐडमिशन के लिए सबसे पहले इस विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

वेबसाइट पर पहुंचने के बाद एडमिशन हेतु रजिस्ट्रेशन सेक्शन में जाएं।

अब रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें।

इसके बाद दर्ज की जाने वाली सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक एक बार चेक कर ले।

अब आपको अपने सभी इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करने है।

इसके बाद में आपको आवेदन फॉर्म सबमिट कर देना है।

अंत में आपको आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।





अन्य सम्बंधित खबरें