
सांकरा : खेत के पास से एक बाइक चोरी, मामला दर्ज
सांकरा थाना अंतर्गत ग्राम देवसराल में खेत के पास से एक बाइक चोरी होने से मामला दर्ज कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम देवसराल निवासी डमरू लाल सहिस 20 अप्रैल 2025 को सुबह करीब 10:00 बजे अपने बजाज प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GY 8001 से प्रमोद निषाद और खिलेश सहिस के साथ में बैठकर अपने खेत गया था.
जहाँ मोटर सायकल को खेत के पास रोड़ में रख कर अपने खेत तरफ काम करने गया, तथा जब खेत से काम करके वापस आया तो खेत के पास रोड़ में रखा मोटर सायकल वहां पर नही था, बजाज प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GY 8001 कीमती 20000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जा चूका था.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 303(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.
अन्य सम्बंधित खबरें