news-details

बलौदा : पति पत्नी के लड़ाई झगड़ा में बीच बचाव करने गए माँ बेटे से मारपीट

बलौदा थाना अंतर्गत ग्राम किसड़ी में पति पत्नी के लड़ाई झगड़ा में बीच बचाव करने गए माँ बेटे से मारपीट कर दी गई, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

ग्राम किसड़ी निवासी भोला कुम्हार ने बताया कि  24 अप्रैल 2025 को वह अपने घर के पास था, तभी सुबह करीबन 07:30 बजे उसके घर के सामने चाचा धरमराज कुम्हार अपनी पत्नी दीपांजली कुम्हार को गाली गलौज कर लड़ाई झगड़ा कर रहा था, जिसे भोला और उसकी माँ विनोदनी कुम्हार बीच-बचाव करनें गये तो तुम लोग हमारे झगड़ा के बीच मे पड़नें वाले कौन होते हो कहकर माँ-बहन की गंदी-गंदी गाली गलौज कर दोनो को हाथ मुक्का से मारपीट किये एवं भोला को दीवाल में धक्का दे दिये, जिससे भोला के सिर में चोट आकर खून निकलनें लगा तथा उसकी माँ के मुँह में चोट लगा है. घटना के समय भोला की चाची दीपांजली उपस्थित थीं और कोई अन्य वहाँ उपस्थित नही थे.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.


अन्य सम्बंधित खबरें