news-details

Huawei Band 10 भारत में लॉन्च – दमदार फीचर्स और 14 दिन की बैटरी लाइफ के साथ

Huawei ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्ट फिटनेस बैंड Huawei Band 10 लॉन्च कर दिया है, जो शानदार फीचर्स और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आता है। यह स्मार्ट बैंड 14 दिनों की बैटरी लाइफ, 1.47-इंच AMOLED डिस्प्ले, और हेल्थ ट्रैकिंग जैसे कई स्मार्ट फीचर्स से लैस है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट्स – पॉलिमर और एल्युमिनियम केस में पेश किया है, जो युवाओं को खासा पसंद आ सकते हैं।

इस बैंड में Always-On Display, Heart Rate Monitoring, Sleep Tracking, Stress Level Tracking, और एक खास Emotional Wellbeing Assistant फीचर भी दिया गया है, जो आपके मूड और मेंटल हेल्थ को समझने में मदद करता है। Huawei Band 10 को पहले फरवरी 2025 में चुनिंदा बाजारों में पेश किया गया था और अब इसे भारतीय यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है।

कीमत और उपलब्धता

Huawei Band 10 की कीमत भारत में 6,499 रुपये से शुरू होती है, जो पॉलिमर केस वेरिएंट की कीमत है। वहीं, इसका प्रीमियम एलुमिनियम वर्जन 6,999 रुपये में मिलेगा। हालांकि, Huawei एक स्पेशल लॉन्च ऑफर भी दे रहा है, जिसके तहत ग्राहक इसे 10 जून तक कम कीमत में खरीद सकते हैं। ऑफर के दौरान पॉलिमर वर्जन 3,699 रुपये और एलुमिनियम वर्जन 4,199 रुपये में उपलब्ध रहेगा।

यह स्मार्ट बैंड Amazon India पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। पॉलिमर वेरिएंट ब्लैक और पिंक कलर में मिलेगा, जबकि एलुमिनियम वर्जन ब्लू, ग्रीन, मैट ब्लैक, पर्पल और वॉइट कलर ऑप्शन में आएगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Huawei Band 10 में 1.47 इंच का AMOLED टच डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें टच और स्वाइप जेस्चर सपोर्ट है और साथ ही एक साइड बटन भी है। यह डिवाइस 100 प्रीसेट वर्कआउट मोड्स के साथ आता है, जिसमें रनिंग, साइकलिंग, योगा, और स्विमिंग जैसे कई मोड शामिल हैं।

स्विमिंग के लिए यह बैंड एक बेहतरीन विकल्प है क्योंकि इसमें AI फीचर्ड स्ट्रोक रिकॉग्निशन मौजूद है। यह बैंड Android और iOS दोनों डिवाइसेस के साथ कम्पैटिबल है और सिर्फ 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। फुल चार्ज पर इसकी बैटरी 14 दिनों तक चलती है, जो इसे एक भरोसेमंद फिटनेस साथी बनाती है।


अन्य सम्बंधित खबरें