news-details

महासमुंद : कमिश्नर महादेव कांवरे ने धान खरीदी केन्द्रों एवं चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

रायपुर संभागायुक्त महादेव कांवरे ने आज महासमुंद जिले के अनेक धान खरीदी केन्द्रों एवं अंतर्राज्यीय टेमरी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान वे महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत झालखम्हरिया एवं बागबाहरा विकासखंड के ग्राम सम्हर स्थित प्राथमिक साख सहकारी समिति में खरीदे जा रहे धान उपार्जन केन्द्र का अवलोकन किया। 

इस दौरान उन्होंने धान विक्रय करने आए किसानों से चर्चा की। कमिश्नर श्री कांवरे ने स्टेकिंग, इलेक्ट्रॉनिक तौल, बारदाना, मॉइश्चर मीटर एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार किसानों का प्रति एकड़ 21 कि्ंवटल की दर से धान खरीदने के लिए दृढ़ संकल्पित है। अतः किसानों को धान बेचने में किसी तरह की कोई दिक्कत न आएं। टोकन के लिए टोकन तुहर हाथ मोबाईल एप का उपयोग किया जा सकता है एवं ऑफलाइन टोकन सोसायटी के माध्यम से काटा जा सकता है। 

इस दौरान अपर कलेक्टर सचिन भूतड़ा एवं रवि कुमार साहू एवं तहसीलदार जुगल किशोर पटेल, केन्द्र प्रभारी जितेन्द्र चंद्राकर एवं ग्रामीण समिति के अध्यक्ष श्याम साकरकर उपस्थित थे। इस दौरान सहकारी समिति झालखम्हरिया के नोडल प्रभारी आशीष कुलदीप ने बताया कि केन्द्र में सुचारू रूप से धान खरीदी की जा रही है। अभी तक 22 किसानों का 960 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। सभी कर्मचारी बेहतर ढंग से धान खरीदी का कार्य संपादित कर रहे हैं।

इसी दौरान संभागायुक्त कांवरे ने बागबाहरा अंतर्गत अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट टेमरी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को चेकिंग व्यवस्था को सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने वाहनों की आवाजाही, दस्तावेजों की जाचं, इंटर स्टेट मूवमेंट रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरा एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए उपस्थिति रजिस्टर का भी अवलोकन किया।  

कांवरे ने अधिकारियों को सतत निगरानी करते हुए अवैध परिवहन करते वाहन पाए जाने पर तत्काल सीज कर प्रकरण दर्ज करने तथा संदेहास्पद गतिविधियों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति, पठन-पाठन की स्थिति, मिड डे मील व्यवस्था तथा स्कूल परिसर की साफ-सफाई का अवलोकन किया। कांवरे ने शिक्षकों को विद्यार्थियों के सीखने के स्तर को बेहतर बनाने, नियमित फीडबैक लेने और अभिभावकों से निरंतर संवाद बनाए रखने के भी निर्देश दिए।


अन्य सम्बंधित खबरें