news-details

CG : सौतेले पिता ने पीट - पीटकर कर बेरहमी से कर दी 2 साल के बच्चे की हत्या, मां समेत दोनों गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक पिता की हैवानियत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सौतेले पिता ने 2 साल के मासूम बच्चे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है सौतेले बाप की इस करतूत में बच्चे की मां भी सहयोगी थी। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी शख्स और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

जानकारी के मुताबिक ये मामला कबीरनगर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां हीरापुर के सतनामीपारा इलाके आकिब खान का परिवार निवास करता है। आरोपी पिछले 15 दिनों से 2 साल के सौतेले मासूम बच्चे प्रशांत सेन पिता शत्रुघन सेन उम्र 2 वर्ष 7 माह के साथ मारपीट कर रहा था। आरोपी अपनी पत्नी रेशमी ताम्रकार के साथ मिलकर मासूम बच्चे को रास्ते से हटाने के लिए बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट कर रहा था।

आसपड़ोस के लोगों की माने तो आरोपी आकिब ने हाथ मुक्के से मासूम बच्चे को मारकर उसे मौत के घाट उतारा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इस घटना पर अपराध दर्ज कर आरोपी आकिब खान को गिरफ्तार कर उसकी पत्नी रेश्मी ताम्रकर को हिरासत में ले लिया है।


अन्य सम्बंधित खबरें