200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ, लाखों उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ, 1 दिसंबर को होगी लागू
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विधानसभा के वर्तमान भवन में एक दिवसीय सत्र की अंतिम बैठक में 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना का लाभ देने की घोषणा की है। इस संबंध में महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हमारी सरकार ने 42 लाख बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत का ऐलान किया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का धन्यवाद ज्ञापित किया है। मंगलवार को विधानसभा भवन के अंतिम बैठक को यादगार बनाने के लिए जनता के हित में यह ऐतिहासिक फैसला लिया गया है, यह हमेशा के लिए यादगार रहेगा।
अपने वक्तव्य में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य सरकार पीएम सूर्यघर योजना के तहत लोगों को मुफ्त बिजली की ओर अग्रसर कर रही है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जा रही है। प्रदेश में एक लाख से ज्यादा लोगों ने सोलर पैनल लगाने के लिए आवेदन दिया है। 11 हजार से ज्यादा पैनल लग चुके हैं। अभी भी पैनल लगाने की रफ्तार थोड़ी धीमी है। इसलिए राज्य सरकार ने लोगों को हाफ बिजली योजना का फायदा देने का फैसला किया है। इसके तहत प्रदेश की जनता के लिए लागू 100 यूनिट तक बिजली बिल की छूट योजना को बढ़ाकर 200 यूनिट तक कर रहे हैं।
42 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में अब 400 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक हाफ योजना का लाभ मिलेगा। इसमें 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले 36 लाख, जबकि 200 से 400 यूनिट तक खपत करने वाले 6 लाख उपभोक्ता शामिल हैं। इस प्रकार कुल 42 लाख उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।
1 दिसंबर को होगी लागू
प्रदेश में यह योजना 1 दिसंबर से लागू होगी। इससे 400 यूनिट तक खपत करने वाले सभी उपभोक्ताओं को अधिकतम 546 रुपए तक का लाभ होगा। जिन लोगों को पहले इतनी यूनिट बिजली खपत करने पर 2400 का बिल आता था। अब उनका 1850 रुपए के आसपास बिल आएगा। जबकि 100 यूनिट तक आने वाला 550 रुपए का बिल घटकर 280 तक हो जाएगा। जबकि 200 यूनिट तक खपत कर 1110 तक बिल पटाने वाले उपभोक्ताों को अब 564 रुपए तक बिल ही देना होगा।
पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना
विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत राज्य शासन की ओर से 1 किलोवॉट पर 15 हजार तथा 2 किलोवॉट व उससे अधिक क्षमता के प्लांट लगाने पर 30 हजार रुपए की सब्सिडी जारी रहेगी। इससे हाफ बिजली बिल से फ्री बिजली बिल तरफ अग्रसर होंगे। यह कदम उपभोक्ताओं का बिजली बिल कम करेगा और प्रदेश को उर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें