महासमुंद : दिव्यांगजन प्रमाणीकरण, नवीनीकरण एवं सहायक उपकरण चिन्हांकन शिविर जोगनीपाली सरायपाली में 20 नवम्बर को
जिला में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत अधिसूचित 21 प्रकार के दिव्यांगता के आधार पर दिव्यांगता धारक व्यक्तियों का प्रमाणीकरण करने, पूर्व में जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र के नवीनीकरण एवं यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए प्रथम चरण में विकासखण्ड स्तर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण, नवीनीकरण, सहायक उपकरण चिन्हांकन/मूल्यांकन शिविर का आयोजन विकासखण्ड बागबाहरा के ग्राम पंचायत बोकरामुड़ा कला में 17 नवम्बर को किया गया। शिविर में कुल 340 व्यक्ति सम्मिलित हुए। जिसमें पंजीयन 184, प्रमाणीकरण 55, नवीनीकरण 07, विभिन्न उपकरण चिन्हांकन 15 तथा यूडीआईडी कार्ड के लिए कुल 66 फार्म संकलन किया गया।
इस दौरान जनपद पंचायत बागबाहरा अध्यक्ष केशव नायक राम चन्द्राकर द्वारा शिविर में सम्मिलित समस्त अधिकारी-कर्मचारियों एवं हितग्राहियों को नशे से दूर रहने एवं अपने देश-राज्य व जिले को नशामुक्त बनाने हेतु शपथ दिलाई गई।
शिविर जिला प्रशासन के निर्देश पर एवं उप संचालक समाज कल्याण संगीता सिंह के मार्गदर्शन में तथा जनपद सीईओ एम.एल.मण्डावी, जिला चिकित्सालय महासमुंद के मेडिकल बोर्ड के समन्वय एवं जनपद पंचायत बागबाहरा के समाज शिक्षा संगठक मानसिंग बरिहा एवं जनपद पंचायत के अधिकारी/कर्मचारी के साथ समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। आगामी शिविर 20 नवम्बर 2025 को विकासखण्ड सरायपाली के ग्राम पंचायत जोगनीपाली में आयोजित किया जाएगा।