news-details

‘पिता या पति...’ शादीशुदा महिलायें SIR फॉर्म में किसकी भरें डिटेल... ऐसे डाउनलोड करें वर्ष 2003 की मतदाता सूची

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार देश के 12 राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कराया जा रहा है। इसके तहत घर-घर जाकर गणना प्रपत्र बांटे जा रहे हैं. फॉर्म भरने की प्रक्रिया बेहद आसान है और लोगों को भ्रमित होने की ज़रूरत नहीं है. वोटर फॉर्म भरके हस्ताक्षर करके बीएलओ को वापस दें. फॉर्म में पासपोर्ट साइज का लेटेस्ट फोटोग्राफ देना होगा. फॉर्म में माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, आपका मोबाइल नंबर, आधार आदि की जानकारी भरनी होगी.

फॉर्म भरने में कई लोग कंफ्यूज

फॉर्म भरने में कई लोग कंफ्यूज भी हो रहे हैं. खासकर शादीशुदा महिलाऐं. उन्हें यह समझ नहीं आ रहा की फॉर्म में पिता का विवरण भरें या पति का.

महिला की शादी हो गई है तो उसे अपने माता-पिता का विवरण देना होगा. पति का नहीं भरना है. परिवार का कोई सदस्य बाहर रहता है और यहां वोटर है. वर्तमान समय में मौजूद नहीं है तो उसका प्रपत्र अभिभावक भरकर हस्ताक्षर करके दे सकते हैं. उसमें संबंध का जिक्र करना होगा. गणना प्रपत्र मंब कोई ऐसी जानकारी नहीं मांगी गई है जिसको लेकर मतदाता परेशान हो. गणना प्रपत्र में जो जानकारी जानते हो उसे भरकर बीएलओ के देदें.

ऐसे डाउनलोड करें वर्ष 2003 का की मतदाता सूची –
वर्ष 2003 की मतदाता सूची डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक ओपन करें.

‘स्टेट इन लास्ट एसएआर’ के ऑप्शन पर क्लिक कर अपना राज्य चुने.

उसके बाद जिला, विधानसभा, पोलिंग स्टेशन का नाम चुनकर ‘व्यू’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.

इसके बाद आपके सामने वर्ष 2003 की मतदाता सूची प्रदर्शित हो जाएगी जहां से आप विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक, भाग संख्या, क्रम संख्या, पहचान पत्र क्रम संख्या सहित अन्य जानकारी देख सकते हैं।

वर्ष 2003 की मतदाता सूची - डाउनलोड

फॉर्म भरने में कंफ्यूजन होने पर अपने BLO से संपर्क कर सही-सही जानकारी भरें.


अन्य सम्बंधित खबरें