महासमुंद : जिला पंचायत सीईओ नंदनवार ने की योजनाओं की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत नंदनवार ने आज जनपद पंचायत महासमुंद के सभागार में विभिन्न विकासोन्मुखी योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में सीईओ जनपद पंचायत, जिला एवं जनपद पंचायत के संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक तथा आवास मित्र उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक के दौरान नंदनवार ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, कृषि एवं ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं सहित अन्य प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कार्यों की अद्यतन स्थिति, प्रगति रिपोर्ट, लंबित प्रकरणों एवं मैदानी स्तर पर आ रही व्यावहारिक समस्याओं की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान जनपद सीईओ श्री बी.एस. मंडावी मौजूद थे।
सीईओ नंदनवार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ पारदर्शी एवं सरल प्रक्रिया से उपलब्ध कराया जाए। पीएम आवास के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निष्पादित करें। मनरेगा कार्यों में गुणवत्तापूर्ण निर्माण तथा मजदूरी भुगतान समय पर होना चाहिए। ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता, पेयजल एवं बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कार्यों में लापरवाही न हो।
उन्होंने कहा कि मैदानी अमले की सक्रियता विकास कार्यों की गति निर्धारित करती है, इसलिए सभी सचिवों, रोजगार सहायकों व आवास मित्रों को नियमित क्षेत्र भ्रमण कर समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करना चाहिए। नंदनवार ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से ही ग्रामीण विकास के वास्तविक लक्ष्य प्राप्त होंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को जिम्मेदारीपूर्वक एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देशित किया।