news-details

बागबाहरा : बिना लोन लिए हर माह राशि कटौती की खबरों को संज्ञान में लेते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा ने किया सुधार, खाते में जमा की राशि

बैंक ऑफ बड़ौदा की खाताधारक प्रेमिन बाई का खाता और आधार नंबर अपडेट कर राशि जमा की गई

बैंक ऑफ बड़ौदा, बागबाहरा की खाता धारक प्रेमिन बाई पति छबी लाल ग्राम पतेरापाली पो. कोमाखान के खाते से बिना लोन लिए हर माह राशि कटौती की खबरों को संज्ञान में लेते हुए लीड बैंक मैनेजर अभय पारे ने बताया कि प्रेमीन बाई जिसका बैंक ऑफ बड़ौदा, बागबाहरा में जमा खाता है, मानवीय त्रुटि के चलते उनकी खाता से राशि कट रही थी, जिसे सुधार कर राशि उनके खाते में जमा की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इसी नाम की दूसरी प्रेमिन बाई पति छबि लाल का खाता भी, इसी बैंक में है और उन्होंने मुद्रा लोन लिया है, फलस्वरूप समान नाम होने एवं पति का नाम भी समान होने से मानवीय त्रुटि के कारण आधार नम्बर गलत हो जाने के कारण मुद्रा लोन कि वसूली गलती से प्रेमिन बाई पति छबी लाल ग्राम पतेरापाली से हो रहा था जिसे सुधार कर 23 अप्रैल 2025 को खाता में पूर्व में गलती से काटी गई समस्त राशि जमा हो चुकी है | ऋण खाता से भी यह त्रुटि सुधार किया गया हे ताकि भविष्य मे किसी तरह की कटौती न हो | खाता धारक श्रीमति प्रेमिन बाई को हुए असुबिधा के लिए शाखा प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा ,बागबहरा ने खेद व्यक्त किया है।


अन्य सम्बंधित खबरें