
एसबीआई की एफडी योजनाओं पर मिल रहा शानदार ब्याज , 24,604 रुपये का फिक्स.....
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, एसबीआई ने अलग-अलग अवधि की एफडी की ब्याज दरों में 0.25 फीसदी तक की कटौती की है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इसी महीने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की थी, जिसके बाद देश के सभी बैंकों ने लोन की ब्याज दरों के साथ-साथ जमा दरों में भी कटौती शुरू कर दी थी.
इसी कड़ी में भारतीय स्टेट बैंक ने भी अपनी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की. हालांकि, इस कटौती के बाद भी एसबीआई की एफडी योजनाओं पर शानदार ब्याज मिल रहा है. आज हम आपको एसबीआई की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें सिर्फ 1 लाख रुपये जमा करके 24,604 रुपये का निश्चित ब्याज प्राप्त किया जा सकता है.
एफडी पर 7.55 फीसदी तक ब्याज
एसबीआई ने आम लोगों के लिए एफडी की ब्याज दरें 3.50%-7.25% से घटाकर 3.50%-7.05% कर दी हैं. यह सरकारी बैंक अब वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 4.00 प्रतिशत से लेकर 7.55 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है, जो पहले 7.75 प्रतिशत तक था.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2 साल से 3 साल की एफडी स्कीम पर सामान्य नागरिकों को 6.90 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.40 प्रतिशत ब्याज दे रहा है.
ब्याज दरों में कटौती से पहले इस स्कीम पर सामान्य नागरिकों को 7.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 प्रतिशत ब्याज मिल रहा था. यानी एसबीआई ने इस स्कीम पर दिए जाने वाले ब्याज में 0.10 प्रतिशत की कटौती की है.
जानिए कैसे पाएं 24,604 रुपये का फिक्स्ड ब्याज?
अगर एसबीआई में 3 साल की एफडी में 1 लाख रुपये जमा किए जाते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 24,604 रुपये तक का फिक्स्ड ब्याज मिलेगा. अगर आप सामान्य नागरिक हैं, यानी आपकी उम्र 60 साल से कम है, तो 1 लाख रुपये जमा करने पर आपको कुल 1,22,781 रुपये मिलेंगे, जिसमें 22,781 रुपये का निश्चित ब्याज शामिल है.
अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं, यानी आपकी उम्र 60 साल से ज्यादा है, तो इस योजना में 1 लाख रुपये जमा करने पर आपको कुल 1,24,604 रुपये मिलेंगे, जिसमें 24,604 रुपये का निश्चित ब्याज शामिल है.