
बसना : नरोत्तम दास राजहंस व्याख्याता के सेवानिवृत पर भावभीनी विदाई
नरोत्तम दास राजहंस व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल शाला नौगड़ी सेवानिवृत होने पर शाला के प्राचार्य, व्याख्याता, शिक्षक और विद्यार्थी के व्दारा भावभीनी विदाई दिया गया ।
विदाई समारोह में प्राचार्य ने उनके शिक्षक जीवन में अनुशासित रहकर बच्चों को भी अनुशासन का पालन कराते हुए शिक्षा देकर बच्चों का भविष्य उज्जवल करने। राजहंस सर के पढाये हुए कई विद्यार्थी आज शासकीय सेवा में सेवारत हैं। श्री नरोत्तम दास राजहंस ने अपने शिक्षक जीवन में सदैव सदाचार का पालन करते हुए अपने विद्यार्थियों को अपने जीवन में हमेशा अच्छे विचार व संस्कार का व्यवहार करने के लिए सिखाये हैं अपने उद्धबोधन में बोला गया ।नरोत्तम दास राजहंस ग्राम धनापाली के निवासी हैं। इन्होंने अपने शिक्षक काल में अपने ग्राम के साथ-साथ पदस्थ अपने विद्यालय के विद्यार्थियों का भी जीवन अपने उच्च विचार व सदाचार से संवारा है।
आज उनके सेवानिवृत के समय पर उनके गृह ग्राम में उनके परिवार, परिजन, बड़े -बुजुर्ग, ग्रामीण के व्दारा स्वागत सदभाव किया गया । उनके स्वागत कार्यक्रम में उनके बेटी दामाद जानकीदेवी -रोशन कुमार भोई, पुत्र -पुत्र वधू केशव-संतोषी , समधि रामचंद्र भोई, डोलामणी भोई, कान्हू बुड़ेक ,मदन राजहंस समस्त शिक्षकगण व विद्यार्थी एवं अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।