
महासमुंद : भलेसर आम बगीचा में जुआ खेल रहे 5 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा
महासमुंद पुलिस ने 23 अप्रैल 2025 को मुखबिर की सुचना पर भलेसर आम बगीचा में जुआ खेल रहे 5 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि कुछ लोग ग्राम नयापारा भलेसर आम के बगीचा में 52 पत्ती तास से रूपये पैसो का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं, सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर जुआड़ियान तामेश्वफर सिन्हान, गोविंद कुमार सिन्हा, मोहन पटेल, मानिकराम नायक एवं ओंकेश्वंर चंद्राकर को घेरा बंदी कर जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा.
पुलिस ने जुआड़ियो से कुल नगदी रकम 22,500 रूपये चार नग मोबाईल टच सक्रीन जुमला कीमती 16000 रुपये, पांच नग मोटर सायकल जुमला कीमती 1,12,000 रूपये, चार पैकेट 52 पत्ती 6 तास, एक कपड़े का थैला, एक नग तिरपाल जुमला कीमती 500 रूपये जुमला कीमती 1,51,000 रुपये जप्त किया है.
उक्त मामले में आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 3 (2) छ0ग0 जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम का घटित करना पाये जाने आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.