news-details

Flipkart में Google Pixel 9a की सेल आज से शुरू, 5100mAh की बैटरी, OLED डिस्प्ले और Tensor G4 प्रोसेसर मिलेगा

Google Pixel 9a को कंपनी ने पिछले महीने लॉन्च किया था. अब ये स्मार्टफोन सेल पर आ रहा है. स्मार्टफोन की सेल आज यानी 16 अप्रैल से शुरू होगी. फोन को आप दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे. ब्रांड का ये फोन Pixel 8a का सक्सेसर है, जिसमें डिजाइन से लेकर फीचर्स तक कई बड़े बदलाव किए गए हैं. इसमें दमदार फीचर्स दिए गए हैं.

स्मार्टफोन Tensor G4 प्रोसेसर के साथ आता है. हैंडसेट OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. फोन को पावर देने के लिए 5100mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
Google Pixel 9a में 6.3-inch का FHD+ OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 2700 Nits की है और इसकी प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 दिया गया है. 

स्मार्टफोन Tensor G4 प्रोसेसर के साथ आता है. सिक्योरिटी के लिए Titan M2 चिप दिया गया है. स्मार्टफोन 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. हैंडसेट Android 15 OS पर काम करता है और इसे 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा. Google Pixel 9a में 48MP का मेन कैमरा और 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

हैंडसेट को पावर देने के लिए 5100mAh की बैटरी दी गई है, जो 23W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें 7.5W की वायरलेस चार्जिंग मिलेगी. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. डिवाइस IP68 रेटिंग के साथ आता है. इसका वजन 185.9 ग्राम है.

कितनी है कीमत?
Google Pixel 9a को आप Flipkart से खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन भारत में सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है, जो 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला है. इस वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है. कंपनी 3000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट HDFC क्रेडिट कार्ड पर दे रही है. फोन तीन कलर ऑप्शन- आइरिस, ओब्सीडियन और Porcelain में मिलेगा.


अन्य सम्बंधित खबरें