news-details

प्राक्चयन परीक्षा 28 दिसम्बर को रायपुर में आयोजित

वर्ष 2025-26 में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2019 के भाग (।) के अंतर्गत अभ्यर्थियों के चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। आवेदन परीक्षण के उपरांत अभ्यर्थियों की प्राक्चयन परीक्षा रविवार 28 दिसंबर 2025 को दोपहर 12.00 बजे से 02.00 बजे तक जिला रायपुर छत्तीसगढ़ में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास ने जानकारी दी है कि उक्त प्राक्चयन परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों को अभिलेखों के अभाव में अपात्र घोषित किया गया था, उन्हें प्रावधिक रूप से परीक्षा में शामिल होने की अनुमति प्रदान की गई है। ऐसे अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय पर प्राक्चयन परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in तथा https://hmstribal.cg.nic.in पर उपलब्ध है।


अन्य सम्बंधित खबरें